महासमुन्द

मामूली बात पर मारपीट, मामला दर्ज
25-Nov-2022 3:32 PM
मामूली बात पर मारपीट, मामला दर्ज

महासमुंद, 25 नवंबर। दुकान जाने के लिए घर से निकले कारपेंटर और उसकी पत्नी के साथ मामूली बात पर एक ही परिवार के 4 लोगों ने मारपीट की। प्रार्थी कारपेंटर की रिपोर्ट पर बसना थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
बसना थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए वार्ड नं 12 बंसुलाडीपा निवासी व कारपेंटर सुभाष चौहान ने बताया है कि 23 नवंबर की शाम 5.30 बजे मैं अपनी छोटी बेटी को लेकरपास के दुकान में जा रहा था। तभी मुक्ता पटेल के पिताजी घर से निकले व ताव दिखाते हुए मुझे देखकर खांसने लगे। इस पर मैंने कहा कि मुझे देखकर आपको खांसी क्यों आती है। इतना कहते ही मुक्ता पटेल व उनकी दोनों बेटी घर से निकले। इस  दौरान मुक्ता पटेल के हाथ में लकड़ी का डंडा था। इसके बाद चारों गालियां देते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे। आवाज सुनकर मेरी पत्नी माधुरी  चौहान बीच बचाव करने आई तो उसे भी गालियां देते हुए हाथ मुक्का व लात से मारपीट करने लगे। प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया है कि मुक्ता पटेल ने मुझे व मेरी पत्नी को डण्डे से मारा व जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर बसना थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ  धारा 294, 323, 34,  506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news