बेमेतरा

पालिका ने दर्जनभर बेजाकब्जे तोड़े
25-Nov-2022 3:33 PM
पालिका ने दर्जनभर बेजाकब्जे तोड़े

मुख्य बाजारों में 10 से 12 फीट तक अतिक्रमण, रोजाना लगता है जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 नवंबर।
नगर पालिका तोड़ू दस्ता ने नवीन बाजार के पास कार्रवाई करते हुए, दर्जन भर अवैध अतिक्रमण को जमींदोज किया।  उल्लेखनीय है कि नगर पालिका व रेवेन्यू विभाग की सयुंक्त कार्रवाई में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि शहर के नवीन बाजार समेत अन्य स्थानों पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके कारण आम नागरिकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिस पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। वही अतिक्रमणकारियों को फिर से अतिक्रमण नहीं करने हिदायत दी गई है।

नवीन बाजार को कराया कब्जामुक्त
शहर के एकमात्र पार्किंग पॉइंट नवीन बाजार में अतिक्रमणकारियों का कब्जा था । पालिका प्रशासन ने चिल्हर सब्जी मंडी में अनावश्यक यातायात दबाव को दूर करने और व्यापारियों की मांग पर नवीन बाजार में पार्किंग पॉइंट बनाया था, लेकिन वहां भी अतिक्रमण हो गया था। ऐसी स्थिति में चारपहिया वाहनों के पार्किंग स्थल नहीं होने से वाहनों को बेतरतीब ढंग से कहीं भी खड़ा कर दिया जाता है। नतीजतन नवीन बाजार और बाजार पारा में जाम की स्थिति बन रही थी, इस कार्रवाई से आम जनों ने राहत की सांस ली है।

शहर के इन स्थानों पर कार्रवाई का इंतजार
शहर के सदर बाजार, शीतला मंदिर मार्ग, बाजार पार समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण की भरमार है। कार्रवाई के अभाव में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं और दिनोंदिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में आमजनों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दो से तीन दिनों में इन स्थानों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news