दन्तेवाड़ा

दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता के महत्व पर लघु नाटिका
25-Nov-2022 3:35 PM
दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता के महत्व पर लघु नाटिका

बचेली, 25 नवंबर। डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली की लाइफ स्किल टीम ने हमारे दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व पर एक छोटी सी जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया ।
आजीवन प्रक्रिया के लिए स्थापित एक स्व प्रबंधन रणनीति । प्राइमरी विंग के युवा चैंप्स ने दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता के महत्व पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। स्किट ने एक रोमांचक उड़ान भरी जब विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर गहरे निहित संदेश को शामिल करते हुए कुछ मजेदार मनोरंजक प्रदर्शन किया।

गतिविधि को छात्रों से सहज और दृढ़ प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने एक स्वस्थ जीवन शैली का नियमित अनुसरण भी सुनिश्चित किया। यह गतिविधि जीवन कौशल टीम श्रीमती लिजी निखिलेश , श्री सुनील लस्कर और श्रीमती चिंचू की देख- रेख में  थी। यह गतिविधि सम्मानित प्रधानाचार्या और सहायक शिक्षकों के साथ प्रधानाचार्य प्रभारी को धन्यवाद देने के साथ  समाप्त हुई जिन्होंने इस प्रयास को सफल बनाया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news