दुर्ग
यतेन्द्र कुमार ताम्रकार का निधन
25-Nov-2022 4:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 25 नवंबर। कर्मचारी नगर निवासी यतेन्द्र कुमार ताम्रकार 67 का बुधवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार हरनाबांधा मुक्तिधाम में किया गया। वे बंशीलाल ताम्रकार के पुत्र, स्व. घनश्याम ताम्रकार, लक्ष्मीनाथ (मुन्ना) ताम्रकार के भाई और विश्वास (धन्नू) विश्वनाथ (शिब्बू) और विशाल ताम्रकार के पिताजी थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे