रायपुर

निगम ने वसूला 6 लाख सम्पतिकर, और 2 .70 लाख दुकान किराया
25-Nov-2022 4:44 PM
निगम ने वसूला 6 लाख सम्पतिकर,  और 2 .70 लाख दुकान किराया

रायपुर, 25 नवम्बर।  जोन 10 के बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53 के  डुमरतराई थोक बाजार में जूता चप्पल लाईन में  राजस्व वसूली शिविर लगाया गया??। इसमें 6 लाख रूपये सम्पतिकर जल मल कर, 2 लाख 70 हजार रूपये दुकान किराया  वसूला गया। वहीं  19 दुकानदारों ने शिविर में दुकानों को फ्री होल्ड करने आवेदन दिया। यह कार्रवाई जोन कमिश्नर विजय कोसरिया और सहायक राजस्व अधिकारी विवेकानंद दुबे और अमले ने की।

जुर्माना: निगम ने हीरापुर रोड कबीरनगर क्षेत्र में स्थित सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप प्रबंधन पर सम्पति विरुपण की कार्यवाही की । सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप ने अपने प्रचार के लिए स्ट्रीट पोल पर अपने विज्ञापन से संबंधित बैनर पोस्टर लगाया है। इस पर  जोन 8 के नगर निवेश विभाग ने  पर 5 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है।


अन्य पोस्ट