महासमुन्द

कर्णेश्वर धाम के विकास की विशेष पहल, परिसर का हो रहा चौड़ीकरण-डॉ. लक्ष्मी
25-Nov-2022 5:45 PM
कर्णेश्वर धाम के विकास की विशेष पहल, परिसर का हो रहा चौड़ीकरण-डॉ. लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 25 नवंबर। कर्णेश्वर धाम में मंदिर परिसर के चौड़ीकरण हेतु आहाता निर्माण के लिए भूमि पूजन सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

अध्यक्षता ट्रस्ट विकल गुप्ता ने की उन्होंने कर्णेश्वर धाम में प्रवेश द्वार, आकर्षक विद्युतीकरण, व सामुदायिक भवन की मांग प्रमुखता से रखते हुए कर्णेश्वर धाम की गतिविधियों से विधायक को अवगत कराया।

सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने कहा कि कर्णेश्वर धाम सहित क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो इन्ही भावनाओं को लेकर उनके द्वारा पूरी तत्परता से कार्य किए जा रहे है।

भूपेश सरकार की जनहितार्थ योजनाओं का लाभ आमजनो को मिल रहा है। सिहावा क्षेत्र ऋ षियों की तपोभूमि है राम वन पथ गमन व शासन की अन्य योजनाओ से धार्मिक स्थलों के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने ट्रस्ट की मांग पर विशेष पहल का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रमुख रूप से ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, सचिव ललित शर्मा, कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर, सह सचिव रामभरोसे साहू, नागेन्द्र शुक्ला, मोहन पुजारी, सचिन भंसाली, भरत निर्मलकर, योगेश साहू, प्रेमलता नागवंशी, मिलेश्वर साहू, पेमन स्वर्णबेर, टेश्वर धु्रव, भानु साहू, ईश्वर जांगड़े, प्रवीण गुप्ता, महेंद्र पांडेय, आदित्य तिवारी आदि मौजूद थे।

कर्णेश्वर धाम में देउर पारा के ग्रामीणों द्वारा शिव महापुराण ज्ञान कथा का आयोजन 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया जा रहा है। कथा व्यास पंडित मणिकांत पाठक मुंगेली व पारायण व्यास पंडित सूर्यकान्त पाठक लोरमी होंगे।

जिसके लिए कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा 31 हजार रुपए का चेक ट्रस्ट के संरक्षक व सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव के करकमलों से आयोजन समिति को प्रदान किए गए।

शिव पुराण कथा को सफल बनाने कलम सिंह पवार, देवेंद्र साहू, हेमन्त पूरी गोश्वामी, पवन मिश्रा, परमेश्वर नेताम, रामेश्वरी साहू, मोती लाल ठाकुर, राजेन्द्र पूरी गोस्वामी, विनोद गोस्वामी, देव प्रसाद शर्मा, डोमार मिश्रा, प्रीतम गोस्वामी, रविन्द्र गोस्वामी, कोमलता गोस्वामी, तिहारु यादव, बलदेव गोस्वामी, भरत साहू, पप्पू नेताम, श्याम गोस्वामी आदि ग्रामीण जन जुटे हुए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news