धमतरी

मितानिनों का सम्मान
25-Nov-2022 5:46 PM
मितानिनों का सम्मान

नगरी, 25 नवंबर। स्वास्थ्य केन्द्र रतावा के संकुल स्तरीय मितानिन दिवस समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत रतावा में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उमेश देव जनपद सदस्य नगरी, अध्यक्षता गिरजा देवी देव सरपंच ग्राम पंचायत रतावा, विशेष अतिथि उपसरपंच सावित्री बाई मरकाम, विशाल नेताम, पंचगण सिरधर ठाकुर, विनोद मंडावी, प्रीतम नेताम, सचिव बलराम चंदन, तेज साहू सीएचओ, अंकिता साहू, देवला धु्रव, एवं आठ ग्राम के 16 मितानिन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित मितानिन बहनों को श्रीफल एवं साड़ी भेंटकर सम्मान किया गया। देव ने उनके सेवाभाव एवं शासन के योजना को ग्राम पारा तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट