सरगुजा

लिव-इन रिलेशन में रह रही महिला दूसरे से मोबाइल पर करती थी बात, प्रेमी ने गला दबाकर मार डाला
25-Nov-2022 8:16 PM
लिव-इन रिलेशन में रह रही महिला दूसरे से मोबाइल पर करती थी बात, प्रेमी ने गला दबाकर मार डाला

आरोपी पहले भी पत्नी की हत्या में 16 साल की सजा काट चुका है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 25 नवंबर।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में सविता हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। थाना गांधीनगर एवं गठित विशेष पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी फरार होने के बाद जेल की सजा काटने के दौरान बने दोस्त के घर बलरामपुर जिले के पिपरोल में छुपा हुआ था।

 बताया गया कि आरोपी पूर्व में भी अपनी पत्नी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा में 16 साल की जेल काट चुका है।

मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार को एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि  दुर्लभ वर्मन ने थाना गांधीनगर आकर लिखित आवेदन पेश किया कि  सविता सिंह निवासी सुभाष नगर गांधीनगर सब्जी बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करती है, जो आज सब्जी बेचने नहीं आई थी। प्रार्थी सविता सिंह को खोजने उसके घर गया और मृतका की पुत्री से सविता के बारे में पूछताछ किया। पुत्री अपनी मां को घर के अंदर होना बताई।  मौके पर जाकर देखने पर सविता सिंह जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। प्रार्थी की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच किया गया जो मृतिका की मौत हत्यात्मक प्रकृति का होना पाए जाने से तत्काल सदर धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग  के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता  के निर्देशन में तत्काल आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला,  थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान व परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर मामले की जांच कर आरोपी के शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था।

जांच विवेचना के दौरान सरगुजा पुलिस को घटनास्थल के जांच पड़ताल एवं परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मामले के संदेही की पहचान किया जा कर पकडऩे का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास एवं मुखबिर की सूचना पर संदेही के परिचित ग्राम पिपरौल जिला बलरामपुर जाकर धरपकड़ का प्रयास किया गया।  

संदेही द्वारा जंगल में लुकने छिपने का प्रयास किया जा रहा था।  मौके पर ही संदेही कुंजलाल निवासी ककनेशा बेदरिपारा थाना बसंतपुर को पुलिस टीम के सतत प्रयास से पकड़ा गया।आरोपी कुंजलाल से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक महिला सविता मेरी पत्नी के रूप में पिछले दो माह से रह रही थी एवं वह मोबाईल पर अपने एक अन्य परिचित से बातचीत करती थी, जिस कारण अक्सर सविता से विवाद होता रहता था। इसी कारण से सविता के साथ  रंजिश भी रखता था। आरोपी द्वारा सविता  को गमछे से गला दबाकर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया। 

घटना पश्चात आरोपी कुंजलाल मौक़े से भागकर पूर्व में अपने जेल की सजा काटने के दौरान बने दोस्त के घर ग्राम पिपरौल चला गया और जंगल में लुक छुप कर बचने का प्रयास कर रहा था। सरगुजा पुलिस की तत्परता से आरोपी को घटना के 48 घंटे मे पकडक़र वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news