सरगुजा

सडक़ किनारे खेत में रखे पैरावट में लगी आग, जलकर खाक, मुआवजे की मांग
25-Nov-2022 8:37 PM
सडक़ किनारे खेत में रखे पैरावट में लगी आग, जलकर खाक, मुआवजे की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 25 नवंबर
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधा मुख्य मार्ग सडक़ किनारे खेत में रखे पैरावट में शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से आग लग गई,जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पैरावट जलकर खाक हो चुका था।

पुलिस के मुताबिक ग्राम निवासी मो हासिम खान, मो कयूम खान, मो यूनुस खान जो धान मिसाई कर सडक़ किनारे अपने खेत में लगभग 4 से 5 ट्रैक्टर पैरा जमा करके मवेशियों के लिए रखे हुए थे। शुक्रवार की सुबह सूखा पेड़ विद्युत प्रवाहित तार में गिरा, विद्युत प्रवाहित तार आपस में सटने से चिंगारी निकली जो पैरावट में जा गिरा, देखते ही देखते पैरावट में आग लग गई और जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पैरावट जलकर खाक हो चुका था। 

किसान मोहम्मद हाशिम कयूम यूनुस के द्वारा शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की गई है, जिससे उनकी क्षतिपूर्ति की भरपाई हो सके और मवेशियों के लिए वह चारा की व्यवस्था कर सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news