सरगुजा

एनएच के भू-अर्जन और पुनर्वास के लंबित प्रकरणों में लाएं तेजी-जैन
25-Nov-2022 8:38 PM
एनएच के भू-अर्जन और पुनर्वास के लंबित प्रकरणों में लाएं तेजी-जैन

अम्बिकापुर, 25 नवंबर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनएच निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में हाई पॉवर कमिटी की बैठक आज आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य सचिव श्री जैन ने सरगुजा से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 78 (अम्बिकापुर- पत्थलगांव), 111 (शिवनगर- बिलासपुर) और 343 (अम्बिकापुर- रामानुजगंज- गढ़वा) के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के बचे प्रकरणों में जल्द से जल्द अवार्ड पारित करें। गणना पत्रक तैयार कर आगे की कार्रवाई तेजी से कराएं। राष्ट्रीय राजमार्ग के भूमि अर्जन, पुनव्र्यवस्थापन और पुनर्वास के लंबित प्रकरणों में तेजी लाएं। आम जनता की सुविधा का ध्यान रखना ही शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में एनआईसी कक्ष में कलेक्टर कुंदन कुमार, संयुक्त कलेक्टर टीसी अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news