दुर्ग

अन्तरराष्ट्रीय स्पर्धा में दुर्ग के तैराकों ने 16 गोल्ड जीते, स्टेशन पर भव्य स्वागत
26-Nov-2022 3:28 PM
अन्तरराष्ट्रीय स्पर्धा में दुर्ग के तैराकों ने  16  गोल्ड जीते, स्टेशन पर भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 नवंबर
। अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग चैंपियनशिप जीत कर दुर्ग पहुंचे खिलाडिय़ों को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर नवदृष्टि फाउंडेशन सहित अन्य संस्थाओं ने स्वागत किया। 

16 से 20 नव बर तक नेपाल पोखरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग चैंपियनशिप में जहाँ भारत, नेपाल, कतर, दुबई, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बंगलादेश जैसे देश इस चैंपियनशिप में भाग लिए थे जिसमें   लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी खेल गांव पुरई के 8 तैराकों में  वीना बारले, डोमन देवांगन, लोकेश रिगरी , गूंजा साहू, मनशी डहरिया, ईशा देशलहरे, दामिनी डहरिया, रेणुका साहू सभी तैराकों ने 16  गोल्ड मैडल जीत कर रेलवे स्टेशन दुर्ग पहुँचे। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

सभी  खिलाडिय़ों को  स्टेशन पहुंचने पर फूल हार व मिठाई खिला कर स्वागत किया गया। उसके बाद बाजा के साथ स्टेशन के स्वागत किये गए, फिर डीजे के माध्यम से पूरे दुर्ग रेलवे स्टेसन से ग्राम उमरपोटी और फिर खेल गांव पुरई तक अभिनंदन रैली किये गए। ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं था, क्योंकि की गांव के बच्चे बिना किसी सपोर्ट के गांव के तालाब में तैरकर अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे है और गोल्ड मैडल जीते हैं।

नव दृष्टि फाउंडेशन के राज आड़तिया, जितेंद्र हासवानी, ए ़लोटिंग विंगस फुटबॉल एकेडमी के अध्यक्ष विकास जायसवाल, इस मौके पर  श्रम बोर्ड के उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन,  जनपद अध्यक्ष देवेन्द देशमुख , उपाध्यक्ष झामित गायकवाड़ ,नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, लोटिंग विंग्स अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़, ़लोटिंग विंगस फुटबॉल एकेडमी के अध्यक्ष विकास जायसवाल, नव दृष्टि फाउंडेसन के  राज आड़तिया, जितेंद्र हासवानी, कमलेश यादव,जन फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद जैन, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश मनी सिंह,  खेल गांव पुरई के सरपंच उमारिगरी, उमर पोटी के सरपंच टिकेंद्र ठाकुर, मौसमी, पूजा, मोरजधवज, लोभ और लोटिंग विंग्स के सभी तैराक और उनके परिवार वाले बड़े सं या में उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news