धमतरी

उप संचालक ने अस्पताल जाकर देखा स्वास्थ्य सेवाओं का हाल
26-Nov-2022 3:38 PM
उप संचालक ने अस्पताल जाकर देखा स्वास्थ्य सेवाओं का हाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 नवंबर।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत देखने उप संचालक डॉ. डीके तुर्रे ने सिविल अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसूता महिला को भोजन में जूस देने, ओपीडी एवं दवा वितरण कक्ष में महिला, पुरूष, दिव्यांग एवं बुजुर्गों के लिए अलग अलग काउन्टर बनवाने का निर्देश दिया।

शुक्रवार को धमतरी जिला अन्तर्गत विकासखण्ड कुरूद में उप संचालक सह धमतरी जिला प्रभारी डॉ डीके तुर्रे द्वारा प्राथ.स्वा.केन्द्र चटौद एवं सिविल अस्पताल कुरूद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने संस्था के प्रसव कक्ष, एनसीडी क्लीनिक, ऑपरेशन कक्ष, आन्तरिक भर्ती मरीज वार्ड, पोषण पुर्नवास केन्द्र, आपात कालीन चिकित्सा विभाग, पैथालॉजी विभाग, आक्सीजन प्लान्ट, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी विभागों का अवलोकन किया ।

उन्होंने आन्तरिक भर्ती मरीजों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता व मेन्यु के बारे में मरीजों से पूछताछ कर संस्थागत प्रसव हेतु भर्ती महिलाओं के भोजन में जूस भी शामिल करने का निर्देशित दिया। मरीजों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर स्वास्थ्य अधिकारी श्री तुर्रे ने ओपीडी एवं दवा वितरण कक्ष में महिला, पुरूषों एवं दिव्यांग व वयोवृद्ध लोगो के लिए पृथक पृथक काउन्टर की स्थापना के लिए निर्देश दिये।

अंत में उप संचालक ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी, चिकित्साधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर गैर संचारी रोग कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। आश्रित ग्रामों में 30 वर्ष से उपर समस्त महिला,पुरूषो का रक्तचाप, मधुमेह तथा कैंसर की स्क्रीनिंग, जॉच उपचार, परामर्श एवं संदर्भन को नियमित रूप से करने की समझाइश दी। इस मौके पर बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न, बीपीएम रोहित पाण्डेय सहित स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news