राजनांदगांव

जीएसटीआर-9 ऐनुअल रिटर्न पर व्याख्यान आयोजित
26-Nov-2022 3:58 PM
जीएसटीआर-9 ऐनुअल रिटर्न पर व्याख्यान आयोजित

राजनांदगांव, 26 नवंबर। टैक्स बार एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा शुक्रवार को एक होटल में व्याख्यान माला एवं बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीए  रमनदीप सिंह भाटिया द्वारा जीएसटीआर 9 व 9सी एनुअल रिटर्न एवं जीएसटी ऑडिट पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया एवं ऑडिट, ई इनवाइसिंग जीएसटीआर 9 व 9सी टैली प्राइम में उमेश रहेजा टैली एक्सपर्ट द्वारा विस्तृत जानकारी दिया गया।

टैक्स बार के सचिव सीए सुमीत चौरसिया ने बताया कि कार्यक्रम में जितेंद्र दुबे रीजनल सेल्स मैनेजर छत्तीसगढ़ टैली सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड अतिथि थे। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने कहा टैक्स बार की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष सीए पारस छाजेड़, छत्तीसगढ़ टैक्स बार काउंसिल के कोषाध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन, पूर्व अध्यक्ष सुरेश एच लाल, प्रकाश सांखला, शिव कुमार चौरसिया, जुगल किशोर अग्रवाल, सुरेश गांधी, महेश प्रसाद शर्मा, हरीश सांखला, भागवत साहू, अभय पाठक, दिलीप सांखला, प्रफुल्ल कोठारी, राजेश बाफना, मनमोहन साहू, हीरेंद्र देवांगन, लोकेश अग्रवाल, अशोक साहू, लक्ष्मीकांत साहू, कृष्णकांत पटेल, शुभम भंसाली, हर्ष पींचा, यशवंत देशमुख, पुष्पा रामटेके, सुधीर जैन, संजय लोहिया, सुरेंद्र जैन, तिलेश्वरी देवांगन, मयंक शर्मा, विनोद अग्रवाल, अक्षय सांखला, अजय बरडिया, संदीप खनूजा सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के सह-प्रायोजक शाह टेली कम्युनिकेशन के भद्रेश शाह जिग्नेश शाह थे। मंच संचालन सचिव सुमीत चौरसिया ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news