महासमुन्द

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बचाई कुर्सी, विश्वास जीता
26-Nov-2022 4:11 PM
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बचाई कुर्सी, विश्वास जीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली, 26 नवंबर।
अविश्वास  प्रस्ताव के लिए कल हुए चुनाव में जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नें विश्वास मत हासिल कर अपनी कुर्सी बचा ली, जबकि कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य एक मत से अविश्वास प्रस्ताव पास करने से पीछे रह गए, अविश्वास प्रस्ताव चुनाव में 24 जनपद सदस्य शामिल हुए, जिसमें से 17  विरोध में व पांच उनके पक्ष में व दो मत रिजेक्ट हुए। इस तरह कांग्रेस समर्थित सदस्य अविश्वास प्रस्ताव हासिल करने में असफल साबित हुए।

 जनपद अध्यक्ष कुमारी भास्कर, व जनपद उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी के खिलाफ विगत दिनों 19 जनपद सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए महासमुंद कलेक्टर में आवेदन दिया था, जिसका जनपद पंचायत में चुनाव संपन्न हुआ, ज्ञात हो कि जनपद के अंतर्गत 25 जनपद पंचायत क्षेत्र हैं, जिसमें भाजपा के समर्थित सदस्यों की संख्या 14 था, जो बाद में 1 सदस्य की मौत के बाद संख्या 13 हो गई,  और कांग्रेस समर्थित सदस्यों की संख्या 11 है, लेकिन आज जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के खिलाफ 17 जनपद सदस्य ने मतदान किया, जाहिर सी बात है छह भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों ने अपने ही पार्टी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को गिराने उनके विरोध में मतदान किया, लेकिन एक मत से अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया, कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव हासिल करने के लिए कुल 18 मत चाहिए थे, जिसमें से उन्हें 17 मत हासिल हुए, और अविश्वास प्रस्ताव हासिल करने में असफल हुए।

चूंकि अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन करने वाले सभी सदस्यों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पक्ष में मतदान तो नहीं किया,लेकिन 2 सदस्य उनके विपक्ष में भी मतदान नहीं किए जिससे दो मत रिजेक्ट हो गया, संख्या बल की कमी के कारण अविश्वास प्रस्ताव पास नहीं हुआ और जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की कुर्सी बच गई।

परिणाम घोषित के पहले थी गहमा-गहमी की स्थिति
अविश्वास प्रस्ताव की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद परिसर के सामने धरने पर बैठ गए थे, बाद में विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंचे दोनों पक्षों में कुछ नोक-झोंक हुई। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news