महासमुन्द

ग्रामीणों का आरोप-सरपंच सचिव 15 वें वित्त आयोग की राशि का दुरुपयोग कर रहे
26-Nov-2022 4:14 PM
ग्रामीणों का आरोप-सरपंच सचिव 15 वें वित्त आयोग की राशि का दुरुपयोग कर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली, 26 नवंबर।
ग्राम विकास के लिए आए 15 वें वित्त आयोग व अन्य मद की राशि का ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव के द्वारा बिना कार्य करवाएं कागजों में कार्य दर्शा कर लाखों रुपए के बंदरबांट का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।
मामला ग्राम पंचायत अंतरझला का है, ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में कुछ भी कार्य नहीं हुआ है और ऑनलाइन रिकॉर्ड में कई कार्य होना दर्शाकर राशि का आहरण किया गया है, एक वर्ष में स्टेशनरी सामान के नाम पर 23 हजार रुपये आहरण किया गया है।
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गौठान में बोर खनन के नाम पर 1 लाख से अधिक राशि, निंदा नाशक दवाई छिडकाव के नाम पर राशि, स्टेशनरी सामान के नाम पर, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि ऐसे कई सामान क्रय करने व अन्य कार्य दर्शा कर लाखों रुपए राशि आहरण किया गया है, इसके अलावा अन्य मद से भी पंचायत विकास के लिए आए राशि का बिना कार्य करवाएं लाखों रुपए राशि आहरण किया गया है।

जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा जनपद पंचायत सरायपाली में भी की गई थी, शिकायत जांच के लिए अधिकारी भी पहुंचे थे जहां ग्रामीणों की शिकायत सही पाए जाने पर सरपंच, सचिव पर रिकवरी किए जाने आदेश जारी किया गया है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत अंतरझोला के सचिव श्यामसुंदर दास से पूछने पर उन्होंने कहा कि पंचायत के पूर्व सचिव के कार्यकाल की शिकायत है, मेरे पंचायत में पदभार ग्रहण करने के पहले ही जांच और रिकवरी की कार्रवाई हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news