बस्तर

विश्व बाल सुरक्षा सप्ताह का समापन
26-Nov-2022 4:15 PM
विश्व बाल सुरक्षा सप्ताह का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 नवंबर।
चाइल्ड लाइन 1098 बस्तर के द्वारा बस्तर जिला में 14 से 20 नवम्बर तक विश्व बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। आयोजन में विकास खण्ड बकावंड, बस्तर, जगदलपुर, दरभा, लोहंडीगुडा के विभिन्न पंचायतों एवं स्कूलों में बाल बैठक, खेलकूद, बाल सभा, बाल देखरेख व संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमे लगभग दो हज़ार से ज्यादा बच्चों की भागीदारी रही।

इस गतिविधियों से बच्चों के मनोबल, उत्साह में वृद्धि हो रही है, साथ ही बच्चों की भागीदारी में सक्रियता दिखी।
चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के दौरान जिला के पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति व अन्य विभागों के जिला अधिकारियों को चाइल्ड लाइन से  दोस्ती बैंड बाँध कर दोस्ती सप्ताह मनाया गया। चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह का समापन कुडक़ानार माध्यमिक शाला में विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओ के पुरुस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया।

कार्यक्रम दौरान चाइल्ड लाइन परियोजना निदेशक श्री सुशील कुमार पाण्डेय, श्री बी. नागेश जी, परियोजना समन्वयक डॉ.नारायण पंथ,  प्रधान अध्यापक धीरेन्द्र यादव, सदन राम कश्यप (सरपंच ), नीरज कुमार कुंजाम,सुश्री शिल्पा शार्वा, फुलसिंह यादव, मनीषा कश्यप, गुडिय़ा मौर्य, मनमती कश्यप, छमेंद्र कश्यप,यशपाल सिंह ,खुलेश दास ,व अन्य शिक्षक,वार्ड पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news