धमतरी

कुरूद ब्लॉक के गौठानों में गोबर खरीदी, खाद निर्माण व विक्रय में तेजी
26-Nov-2022 4:27 PM
कुरूद ब्लॉक के गौठानों में गोबर खरीदी, खाद निर्माण व विक्रय में तेजी

जिन गौठानों में स्थायी व्यवस्था नहीं, वहां वैकल्पिक करें- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  26 नवंबर।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के ब्लॉक स्तर पर क्रियान्वयन को बेहतर बनाने तथा गोबर खरीदी, खाद निर्माण और विक्रय में चुस्ती लाने के उद्देश्य से कलेक्टर पीएस एल्मा ने कुरूद विकासखंड के नोडल अधिकारियों, क्लस्टर नोडल, कृषि विस्तार अधिकारियों व पंचायत सचिवों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि जिन गौठानों में पानी अथवा अन्य प्रकार के संसाधनों की स्थायी व्यवस्था नहीं है, वहां पर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसके क्रियान्वयन को लेकर मैदानी अमला तत्परता दिखाएं, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनपद पंचायत कुरूद के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने गौठानवार गोबर खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा क्लस्टर नोडल अपने अधीनस्थ गौठानों का सतत् दौरा करें और वहां की समस्याओं का अपने स्तर पर समाधान करने का प्रयास करें। यदि उनके स्तर पर समस्या का निराकरण नहीं होता तो उच्चाधिकारी को तत्काल सूचित करें। आगामी रबी सीजन के लिए रासायनिक खाद के साथ-साथ गौठानों में निर्मित वर्मी खाद का भी भण्डारण करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने नोडल अधिकारी सहकारी समितियां को इस आशय का पत्र लिखकर सभी सहकारी समितियों के प्रबंधक को निर्देशित करने के लिए कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों को रासायनिक खाद के साथ-साथ वर्मी खाद निर्धारित रकबा अनुसार विक्रय किया जाना है। इसके अलावा कलेक्टर ने पैरादान पर फोकस करते हुए सभी सक्रिय गौठानों में पर्याप्त मात्रा में पैरा की उपलब्धता सुनिश्चित करने कृषि विकास विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही खेतों में पराली किसी भी दशा में जलाने देने पर बल दिया। कलेक्टर ने सभी सक्रिय गौठानों में रोजाना गोबर की खरीदी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए।

11 गौठानों में जल्द वर्मी खाद तैयार करने निर्देश
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया ने गौठानों में गोबर खरीदी, खाद निर्माण और विक्रय तथा मल्टी एक्टिविटी की समीक्षा करते हुए कुरूद ब्लॉक के जीरो कन्वर्जेंस वाले 11 गौठानों में जल्द से जल्द वर्मी खाद तैयार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने इन गौठानों में एक सप्ताह के भीतर खाद विक्रय प्रारम्भ करने के निर्देश पंचायत सचिवों और संबंधित क्लस्टर नोडल अधिकारियों को दिए। बैठक में उप संचालक कृषि ने बताया कि कुरूद ब्लॉक के 53 गौठानों में अब तक 183 टन पैरा संग्रहण किया जा चुका है तथा शेष में पैरादान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉक कुल 100 सक्रिय गौठान हैं जहां पर अब तक एक लाख 39 हजार 293 क्विंटल गोबर की खऱीदी कर उससे 23 हजार 184 क्विंटल वर्मी खाद का उत्पादन किया गया है। बैठक में जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. श्री यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

तदुपरांत कलेक्टर ने पंचायत सचिवों की बैठक लेकर शासन की योजनाओं का ग्राम स्तर पर समुचित क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शासन की किसी भी योजना का ग्राम स्तर पर क्रियान्वयन के लिए सबसे अहम भूमिका सरपंच तथा सचिवों की होती है, अत: वे परस्पर समन्वय स्थापित कर शासन-प्रशासन की जनहितकारी नीतियों को लागू करने में सहभागी बनें। इस दौरान मनरेगा का काम शीघ्र शुरू कराने के लिए कार्य योजना बनाने, ग्रामों को स्वच्छ बनाने कचरा संग्रहण, ट्राइसिकल वितरण सहित पंचायत की विभिन्न मदों का विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करने के लिए कहा। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत स्थापित की जा रही पाइप लाइन और पानी टंकियों की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करने के निर्देश पंचायत सचिवों को दिए। इस दौरान बताया गया कि अंवरी से सेमरा के बीच निर्माणाधीन एडीबी मार्ग के चलते पाइपलाइन टूट चुकी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सूचित करने पर भी अब तक समाधान नहीं किया गया है जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल की समस्या हो रही है। इसके अलावा ग्राम कुहकुहा में जल जीवन मिशन के तहत रनिंग वॉटर की राशि नहीं मिलने की बात पंचायत सचिव ने की, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news