रायपुर

राज्य सेवा के 189 पदों के लिए अधिसूचना जारी, 30 दिसंबर तक ऑनलाईन आवेदन स्वीकार
26-Nov-2022 4:35 PM
राज्य सेवा के 189 पदों के लिए अधिसूचना जारी, 30 दिसंबर तक ऑनलाईन आवेदन स्वीकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 नवंबर।
छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर चल रही उहापोह के बीच आखिरकार पीएससी ने परंपरा के अनुसार संविधान दिवस पर वैकेंसी जारी कर दी है।
189 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। बता दें कि आरक्षण के लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण कई परीक्षाओं के परिणाम रोक दिए गए हैं। इसमें पीएससी का परिणाम भी शामिल है। इसे लेकर ऐसी आशंका थी कि नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा। हालांकि पीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इसके मुताबिक राज्य प्रशासनिक सेवा के 15, राज्य वित्त सेवा 4, खाद्य अधिकारी-जिला आबकारी 2-2, सहायक संचालक, लोकल ऑडिट 5, राज्य कर सहायक आयुक्त 7, जेल अधीक्षक 3, बाल विकास अधिकारी 9, अधीनस्थ लेखा सेवा 24, नायब तहसील 70, आबकारी उपनिरीक्षक 11, सहकारी निरीक्षक 16, सहायक जेल अधीक्षक 16 प्रमुख हैं।

इसकी प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी-23, मुख्य परीक्षाएं 11 से 14 मई 23 को रखी गई है। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन ऑनलाईन ही स्वीकार किए जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news