रायपुर

देश में 60 लाख खाली सरकारी पदों को तुरंत भरा जाये
26-Nov-2022 4:42 PM
देश में 60 लाख खाली सरकारी पदों को तुरंत भरा जाये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 नवंबर।
देश भर में रिक्त लाखों पदों पर भर्ती की मांग करते हुए संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति ने शनिवार को सामूहिक उपवास किया।
युवाओं को संबोधित करते हुए  दीप्ति धुरंधर ने कहा आज हमारा देश बेरोजग़ारी की मार झेल रहा है बड़ी-बड़ी डिग्रियों लेकर भी युवा आज काम के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

तेजेन्द तो?ेकर ने कहा देश में अलग अलग विभागों में लगभग 60 लाख सरकारी पद खाली है। जिसपर सरकार भर्ती नहीं निकाल रही है।  ऐसा लगता है कि सरकार रोजगार को लेकर गंभीर नहीं है> बेरोजग़ारी की समस्या के समाधान के लिए भारत में आज़ादी के बाद जिस तरह की नीतियां बनाने की जरूरत थी, हमारी अब तक की सरकारों ने वैसी नीतियां नहीं बनाई।  यही वजह है कि आज़ादी के सात दशक से ज्यादा वक्त गुजऱ जाने के बाद भी हमारे देश में राष्ट्रीय रोजगार नीति नहीं बन पाई है।
सुनील किरण ने कहा पहले से ही बेरोजग़ारी की मार झेल रही हमारी अर्थव्यवस्था को कोरोना ने और अधिक चिंताजनक स्थिति में पहुंचा दिया।   

देश की बात फाउंडेशन के आह्वाहन पर संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले देशभर में 60 लाख खाली सरकारी पदों को तुरंत भरने एवं राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून संसद में पास करके सभी देशवासियों को रोजगार की गारंटी दी जाये।
कार्यक्रम  में विजय झा,  हेमंत टंडन, राजेश सरकार,  तेजेन्द तोड़ेकर, सपना समुन्रदे, कलावती मारको, पंचुदास बारले, राकेश अवधिया, अजीम खान, नरेंद्र ठाकुर, नीरज साहू, अनुषा जोसेफ, प्रदुमन शर्मा उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news