रायपुर

सेवानिवृत्तों को समय पर हो पेंशन और अन्य देयकों का भुगतान-उइके
26-Nov-2022 4:44 PM
सेवानिवृत्तों को समय पर हो पेंशन और अन्य देयकों का भुगतान-उइके

ऑडिट सप्ताह-2022  समारोह में शामिल हुईं 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 नवम्बर।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके शुक्रवार को आडिट दिवस के अवसर पर प्रधान महालेखाकार कार्यालय रायपुर में आयोजित ऑडिट सप्ताह-2022 में शामिल हुई। इस अवसर पर  राज्यपाल ने  सेवानिवृत्त पेंशनधारियों के संबंध में कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद समय पर सभी को पेंशन की राशि मिलने की प्रक्रिया प्रारंभ होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों के बेहतर विकास के लिए, केंद्र सरकार द्वारा आंबटित राशि के शत प्रतिशत उपयोग करने का भी आग्रह किया।  

राज्यपाल ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का, कई बार विभिन्न कारणों से समय पर पेंशन प्रारंभ नहीं हो पाता है जिससे उन्हें कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी का पेंशन समय पर प्रारंभ होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आडिट रिपोर्ट में अक्सर, अनुसूचित क्षेत्र को आबंटित केंद्र की विशेष राशि का शत् प्रतिशत उपयोग नहीं होता है। राज्यपाल ने आग्रह किया इन क्षेत्रों के बेहतर विकास के लिए इस राशि को पूर्ण उपयोग करें।

आडिट सप्ताह में छत्तीसगढ़ के  के अधिकारियों द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के साथ निबंध, मैराथन जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।  राज्यपाल ने इस अवसर पर विभिन्न विजित प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रधान महालेखाकार ( लेखा एवं हकदारी ) छत्तीसगढ़  पी.सी. मांझी, प्रधान लेखाकार (लेखा परीक्षा) यशवंत कुमार एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट