बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 नवंबर। ओडिशा सीमा से अवैध रूप से गांजा को लेकर परिवहन करने के दौरान युवक नगरनार पुलिस के हाथ आ गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 25 किलो गांजा भी जब्त किया, जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए के लगभग बताई गई है।
नगरनार थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक द्वारा अवैध रूप से गांजा की तस्करी ओडिशा से करते हुए छत्तीसगढ़ के रास्ते ले जाने की फिराक में है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित कर कार्रवाई के लिए धनपुंजी नाका भेजा गया।
टीम के द्वारा धनपुंजी में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मीनारायण पुनिया निवासी जयपुर राजस्थान बताया। संदिग्ध युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 25 किलोग्राम गांजा मिला।
गांजे के संबंध में पूछताछ करने किसी भी प्रकार से कोई भी जवाब नहीं दिया, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी लक्ष्मीनारायण पुनिया के विरूद्ध थाना नगरनार में 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्जकर जांच में लिया गया। आरोपी के कब्जे से 25 किलोग्राम गांजा, 1 मोबाईल जब्त किया गया है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमती 1 लाख 25 हजार रूपये आंकी गई है। मामले में आरोपी लक्ष्मीनारायण पुनिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।