गरियाबंद

मजदूरी मांगने पर सचिव ने फोड़ा ग्रामीण का सिर, थाना पहुंचा
26-Nov-2022 8:17 PM
मजदूरी मांगने पर सचिव ने फोड़ा ग्रामीण का सिर, थाना पहुंचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 26 नवंबर। मैनपुर से 7 किमी दूर ग्राम पंचायत तुहामेटा में मजदूरी राशि मांगने कमार जनजाति के ग्रामीण सोमारू राम जब ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे तो उनके साथ ग्राम पंचायत के सचिव निर्मल देशमुख द्वारा जातिसूचक गाली-गलौच करते हुए लहूलुहान होते तक मारपीट का आरोप लगाया है। गुरुवार को कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी एवं जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अमृत लाल नागेश के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण मैनपुर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। इसमें सचिव निर्मल देशमुख को निलंबित और गिरफ्तार करने की मांग की थी।

सचिव के पक्ष में बयान देने सरपंच, पंच व ग्रामीण पहुंचे

इस मामले में दूसरे दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत तुहामेटा की सरपंच अंजुलता नागेश, सचिव निर्मल देशमुख, पंच खोलूराम कोमर्रा मानसिंह नागेश, श्यामलाल नागेश, सुबे सिह, दुकालूराम, कौशिकराम, जयसिह यादव एवं ग्रामीण थाना पहुंचे।

उन्होंने बताया कि सचिव और सरपंच को बदनाम करने के लिए इस तरह की बात किया जा रहा है, उस दिन सोमारू राम स्वयं हाथ मे लाठी लिए सेल्समेन के साथ विवाद कर रहा था और सेल्समेन पंचायत के भीतर घुस गया, साथ ही सचिव को जान से मारने की धमकी सोमारू राम द्वारा दिया गया और नशे में धुत सोमारू राम कुर्सी पर गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट लगी है।

इस मामले को लेकर कमार जनजाति के लोगों में भारी आक्रोश और गुस्सा देखने को मिल रहा है।

धरमीन सोरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक सचिव निर्मल देशमुख को तो निलंबित कर दिया जाना था उपसरपंच ने कहा तत्काल सचिव निर्मल देशमुख को निलंबित कर गिरफ्तार किया जाए।

ग्राम पंचायत तुहामेटा के उपसरपंच धरमीन सोरी, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृत लाल नागेश के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कमार जनजाति के लोग आज दूसरे दिन सबसे पहले जनपद पंचायत एवं एसडीएम कार्यालय और थाना में पहुंचे। जनपद पंचायत में सीईओ के अनुपस्थित रहने के कारण जनपद के बाबू को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, वहीं एसडीएम कार्यालय और थाना में भी ज्ञापन सौंपा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news