गरियाबंद

सामुदायिक संगठन के मुखियाओं का क्षमता विकास प्रशिक्षण
26-Nov-2022 8:19 PM
सामुदायिक संगठन के मुखियाओं का क्षमता विकास प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 26 नवंबर। सामुदायिक संगठन के मुखियाओं का क्षमता विकास प्रशिक्षण, प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा रायपुर द्वारा तथा यूरोपियन यूनियन डब्ल्यू, एच, एच, के सहयोग से गरियाबंद जिला में सामुदायिक संगठनों का क्षमता विकास परियोजना संचालित है जिसके तहत ग्राम भिलाई के घरौंदा आश्रम में दो दिवसीय सामुदायिक संगठन के मुखियाओं का क्षमता विकास प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ है दीप प्रज्वलित तकनीकी सहायक क्षमता शांडिल्य मनरेगा शाखा, टी, पी, ठाकुर उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, पूरब धुरंधर मार्केटिंग ऑफिसर, राजेंद्र सिंह जिला समन्वयक, टीकम नागवंशी, सरपंच चित्ररेखा धु्रव, झरनी ध्रुव, अनीता धु्रव के द्वारा किया गया।

तत्पश्चात परियोजना के संबंध में पूरब धुरंधर द्वारा बताया कि पलायन करने वाले लोगों में कमी लाना तथा स्थानीय स्तर में रोजगार उपलब्ध कराना इसके लिए युवाओं को कौशल विकास तथा शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ाव करवाना और नीतिगत कानून में एडवोकेसी करना है, ।

प्रशिक्षक क्षमता शांडिल्य के द्वारा मनरेगा के कार्य जिसमें भूमि सुधार तटबंध, निर्माण तालाब, गहरीकरण, जॉब कार्ड, मांग पत्र एवं अधोसंरचना विकास के कार्य की जानकारी दिया गया।

प्रशिक्षक डीपी ठाकुर के द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग विवाह योजना, दिव्यांग स्वरोजगार योजना, कृतिम उपकरण की जानकारी दिया गया।

प्रशिक्षक राधासोनी सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद के द्वारा मातृत्व वंदना योजना, नोनी सशक्तिकरण, सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना, की जानकारी प्रशिक्षक प्रीति ठाकुर कल्याण अधिकारी श्रम विभाग गरियाबंद द्वारा श्रमिक पंजीयन प्रक्रिया, नोनी सशक्तिकरण, छात्रवृत्ति योजना, ई-रिक्शा, अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दिया गया।

इन योजनाओं के प्रचार प्रसार प्रयोग समाज सेवी संस्था एकता परिषद के कार्यकर्ता द्वारा इन योजनाओं को ग्राम स्तर में पहुंचाने के लिए मुखियाओं के क्षमता निर्माण के लिए जानकारी उपस्थित लोगों को दिया गया । 

उक्त कार्यशाला में कौशल विकास के लिए युवाओं का चयन पेंशन नया राशन कार्ड श्रम कार्ड पंजीयन बकरी पालन मुर्गी पालन सूअर पालन आदि आय उपार्जन गतिविधि को करने का और उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच सक्रिय युवा के माध्यम से किया जाए ताकि पात्र लोग इस योजनाओं का लाभ ले सके कार्यक्रम का संचालन प्राची वर्मा, काजल कश्यप के द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण में बालकृष्ण धु्रव सरपंच तवरबाहरा, चित्ररेखा धु्रव सरपंच नहरगांव, दिनेश सरपंच पाथरमोहदा, अनीता ध्रुव सरपंच मालगांव, सालीक निषाद, झरनी धु्रव सरपंच कोकड़ी, मैनपुर ब्लॉक के कोरबा , बाहणीझोला कुरूभाठा के मूल सिंह सॉरी, संतोषी मुक्ता अनीता धु्रव, मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news