गरियाबंद

पटवारी का तबादला रोकने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
26-Nov-2022 8:21 PM
पटवारी का तबादला रोकने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 26 नवंबर। अभनपुर ब्लॉक के कोलियारी लखना के ग्रामीणों ने पटवारी का स्थानांतरण रुकवाने रायपुर कलेक्टर व नायब तहसीलदार गोबरा नवापारा को ज्ञापन सौंंपा है।

 ग्राम पंचायत कोलियारी लखना के ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी राजेन्द्र कुमार पटेल उनके गांव में पदस्थ हैं, जो ग्रामीणों के सारे काम बिना कोई परेशानी के करते हैं। इसलिए वे नहीं चाहते हैं कि राजेन्द्र कुमार का स्थानांतरण किया जाए।

ग्रामीणों ने बताया कि वे राजेन्द्र कुमार पटेल के कार्यदक्षता एवं व्यवहार से काफी खुश हंै। वह कोई भी कार्य बिना विवाद के सम्पन्न करता है तथा संकट की स्थिति जैसे प्राकृतिक आपदा बाढ़, बारिश आदि के समय दिनरात सेवा देता है। शासन की योजनाओं को शत प्रतिशत लाभ देने, पढ़ाई लिखाई करने वाले बच्चों के लिए सुलभ उपलब्ध रहता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि राजेन्द्र कुमार का स्थानातंरण रोककर पुन: पटवारी हल्का नं. 52 में वापिस भेजें।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मोहन चक्रधारी, कोलियारी उपसरपंच राजू यादव, ओमप्रकाश निषाद, रमेश कुमार, पूरन निषाद, प्यारे, गोपाल, केशव निषाद, शत्रुघ्न निषाद, तुलसी साहू, बसंत साहू, बसंतु, किसनू, तिलक, मानसिंग, हेमंत, संखराम साहू, फिरता, प्रेमीन विश्वकर्मा, तिलकराम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news