दुर्ग

नपा ने ढहाये अवैध कब्जाधारियों के मकान
26-Nov-2022 8:22 PM
नपा ने ढहाये अवैध कब्जाधारियों के मकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 26 नवंबर। नगर पालिका परिषद कुम्हारी द्वारा प्रस्तावित दैनिक सब्जी मंडी के लिए भूमि अधिग्रहण करने के लिए वार्ड क्रमांक 3 महामाया मंदिर रोड पर स्थित शासकीय भूमि पर मकान बनाकर रह रहे अवैध भूमि कब्जा धारियों के मकानों को बुलडोजर के माध्यम से ढहाया गया।

 इस संबंध में विरोध करते हुए कब्जा धारियों ने अपना सामान हटाने के लिए समय मांगा उन्हें कहा गया कि पूर्व में सभी को  3-3 नोटिस और लगभग डेढ़ से दो महीने का पर्याप्त समय भी दिया गया। लेकिन समय देने के बावजूद भी अभी तक उन्होंने कब्जा नहीं छोड़ा इसलिए अब प्रशासन के आदेशानुसार अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। गौरतलब है कि इनमें से कई कब्जाधारियों को सरकारी आवास भी मिला हुआ है।

इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार, कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल एवं पुलिस बल, महिला पुलिस बल एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित थे ।  इसी बीच भाजपा के जिला किसान मोर्चा भिलाई के अध्यक्ष व पार्षद निश्चय बाजपेई ने स्थल पर पहुंचकर इस तोडफ़ोड़ की कार्र्रवाई को तानाशाही पूर्वक की गई कार्रवाई बताते हुए इसका विरोध किया और कार्रवाई को रुकवाने की बात कही।

कार्य में अवरोध उत्पन्न करने के कारण पुलिस प्रशासन ने निश्चय बाजपेई को हिरासत में ले लिया इस कार्रवाई में कुल सोलह मकानों पर कार्रवाई हुई।  साथ ही साथ नगरीय प्रशासन द्वारा विस्थापित कब्जा धारियों को अस्थाई आवास सुविधा देने के लिए समीप के ही सामुदायिक भवन में व्यवस्थित किया गया है।

इसी प्रकार शेष परिवारों को भी अस्थाई रूप से आश्रय स्थल देने हेतु नगर के अन्य सामुदायिक भवनों में प्रश्रय दिया जा रहा है। इस कार्य में  नायाब तहसीलदार कुंदन शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा, पटवारी रणजीत मिश्रा, सहित पालिका अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।  इसके साथ ही पालिका प्रशासन आश्रय विहीनों को सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था में जुटा हुआ है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news