कोण्डागांव

कलेक्टर ने नगर में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
26-Nov-2022 9:01 PM
कलेक्टर ने नगर में निर्माण  कार्यों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 26 नवंबर।
कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को कोण्डागांव नगर में संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से संचालित कर तकनीकी व गुणवत्ता के मानकों का परिपालन करने सहित नियत समयावधि में पूर्ण किये जाने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसीज को दिए। उन्होने इस दौरान तहसीलपारा में 2 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित किये जा रहे सर्व आदिवासी समाज भवन का जायजा लिया और उक्त निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर तेजी के साथ संचालित करने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य हेतु निर्माण सामग्री, उपकरणों की सुलभता सहित पर्याप्त श्रमिकों की व्यवस्था कर इसे नियमित तौर पर द्रुत गति से संचालित किया जाये। वहीं निरंतर मॉनिटरिंग कर तकनीकी और गुणवत्ता के मापदण्डों को सुनिश्चित किया जाये। उन्होने सर्व आदिवासी समाज भवन निर्माण में त्वरित अद्यतन प्रगति लाने पर बल देते हुए उक्त भवन के भूतल को 31 दिसंबर तक पूरा किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर सोनी ने तहसील पारा में पत्रकार भवन निर्माण का भी जायजा लिया और लाइब्रेरी कक्ष के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। 

उन्होने इस दौरान पत्रकार भवन को अच्छा और बेहतर बनाने के लिए पत्रकार संघ के सक्रिय सहभागिता की प्रशंसा की व पत्रकार भवन के लायब्रेरी में फर्नीचर और पुस्तकें इत्यादि की व्यवस्था हेतु उपस्थित पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान सीएमओ नगर पालिका परिषद कोण्डागांव दिनेश डे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news