कोण्डागांव

संविधान दिवस पर डॉ. अंबेडकर को किया याद, सामाजिक समरसता पर बल
26-Nov-2022 9:21 PM
संविधान दिवस पर डॉ. अंबेडकर को किया याद, सामाजिक समरसता पर बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 26 नवंबर।
देश के संविधान की उद्देशिका के अनुरूप सभी नागरिकों की भलाई के लिए पहल आवश्यक है। इस दिशा में समाज के निर्धन व जरूरतमंदों के विकास हेतु हम सभी को मिलकर समन्वित प्रयास करना होगा। यह बात कलेक्टर दीपक सोनी ने सर्व समाज और बाबा साहब सेवा संस्था द्वारा आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम के अवसर पर संविधान दिवस की बधाई देते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि, जिला प्रशासन जिले के सभी क्षेत्रों के लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए हरसंभव पहल कर रही है। इस ओर संयुक्त प्रयास से ही सफलता मिलेगी और इस हेतु जिले के सभी लोगों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है।

 कार्यक्रम में गोंडवाना समाज के संरक्षक मन्हेर सिंह कोर्राम, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष वंगाराम सोढ़ी सहित अन्य वक्ताओं ने सामाजिक समरसता पर बल देते हुए कहा कि, संविधान निर्माता बाबा अम्बेडकर के विचारों के अनुरूप इस दिशा में सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। आरंभ में सभी लोगों ने बाबा अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। वहीं 26 नवंबर 2008 को मुंबई के आतंकी हमले में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को मौन धारण श्रद्धांजलि दी गयी। 

इस दौरान बाबा साहब सेवा संस्था द्वारा संविधान दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, इस भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावण्ड के छात्राओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर पर केन्द्रीत सुमधुर गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। 

इस मौके पर अपर जिला न्यायधीश कमलेश जुर्री, कुटुम्ब न्यायालय के न्यायधीश नारायण सिंह व अन्य न्यायिक अधिकारी और एसडीएम चित्रकांत ठाकुर व अन्य अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, सर्व समाज व बाबा साहब सेवा संस्था के पदाधिकारियों सहित अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के सदस्यों के अलावा गणमान्य नागरिक, स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news