जान्जगीर-चाम्पा

52 सौ किलोग्राम लाहन बरामद, किया नष्ट
27-Nov-2022 2:29 PM
52 सौ किलोग्राम लाहन बरामद, किया नष्ट

आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 27 नवम्बर।
आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त दल द्वारा 5200 किलोग्राम लाहन बरामद कर मौके पर नष्टीकरण किया गया।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रोकथाम लगाने एवं कार्रवाई हेतु विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कर कड़ी कार्रवाई की गई।
दल द्वारा कल कुल 5200 किलोग्राम लाहन बरामद कर उसे मौके पर उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण किया गया। इसके साथ ही घटनास्थल से 290 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् 2 आरोपियों के विरूद्धकार्यवाही करते हुये  न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रोकथाम लगाने एवं कार्यवाही हेतु विशेष टीम का गठन कर थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार सबरिया डेरा से दो अलग-अलग स्थानों से 25 ली. महुआ शराब व 3200 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 45ली. महुआ शराब व 2000किलोग्राम  महुआ लाहन बरामद कर छ.ग. आबकारी अधिनियम की 34(2) 34(1)च के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

इसी प्रकार थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम हडहा में आरोपी रामकुमार यादव के कब्जे से परिवहन करते व दुकान मे धारण किये हुए कुल 165 लीटर महुआ शराब, व देवरी सबरिया डेरा से आरोपी चंदराम गोंड से 55 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news