धमतरी

धमतरी के 19 बाल वैज्ञानिकों का मॉडल राज्य स्तर प्रदर्शनी के लिए चयनित
27-Nov-2022 3:04 PM
धमतरी के 19 बाल वैज्ञानिकों का मॉडल राज्य स्तर प्रदर्शनी के लिए चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 नवंबर।
दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत रायपुर संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी कुल 278 बाल वैज्ञानिकों ने अपने वैज्ञानिक सोच के अनुरूप विज्ञान मॉडल को दिखाकर दर्शकों का खूब प्रभावित किया।
शहर के सेंट मेरी स्कूल में आयोजित रायपुर संभाग स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में धमतरी जिले से कुल 187 मॉडल प्रदर्शित किया गया। धमतरी ब्लाक से 58, कुरूद से 72, मगरलोड से 22, नगरी से 35 मॉडल शामिल था। इसी तरह रायपुर जिले से कुल 91 मॉडल का प्रदर्शन हुआ, जिसमें अभनपुर ब्लॉक से 16, आरंग से 13, धरसींवा से 51 एवं तिल्दा ब्लाक से 11 मॉडल शामिल है। इंस्टाल में लगाए गए मॉडल एक से बढक़र एक था। बाल वैज्ञानिकों ने कबाड़ से जुगाड कर अपनी वैज्ञानिक सोच के अनुरूप वर्तमान परिस्थिति की समस्या का समाधान को ध्यान में रखकर कम लागत की आवश्यकता की वस्तुओं का निर्माण कर मॉडल प्रदर्शन किया। ज्यादातर मॉडल उन्नत कृषि पर आधारित था। इसके अलावा तकनीकी पद्धति पर भी आधारित आकर्षक मॉडल बनाया गया। इसका निर्णायक मंडल के अनुभवी शिक्षकों ने बारीकी से अवलोकन किया। समापन अवसर पर आमंत्रित अतिथियों ने मॉडल प्रदर्शनी में हिस्सा लेने आए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

प्रदर्शनी में निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित करने वाले उत्कृष्ट मॉडल का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया गया। परिणाम के अनुसार धमतरी जिले से 19 एवं रायपुर जिले से 9 मॉडलों का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा में शामिल होगा।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले प्राध्यापक एवं शिक्षक डॉ एके सिंह, डीके भारद्वाज, किशोर चेलक, रविन्द्र कुमार साहू, अंकिता पटेल, पीके जोशी, अजय पांडेय, मेनका साहू, परविंदर कौर छाबड़ा, शोभा दुबे को प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार जताया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news