बेमेतरा

दूसरों को टिफिन, कोटवारों से भूखे पेट काम, शिकायत
27-Nov-2022 3:18 PM
दूसरों को टिफिन, कोटवारों से भूखे पेट काम, शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 नवंबर।
दाढ़ी में अनुविभाग स्तरीय जन चौपाल शिविर में बेमेतरा तहसील व दाढ़ी उप तहसील के कोटवारों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को समस्याओं से अवगत कराया।
कोटवारों ने अधिकारी को अवगत कराया कि 4 महिने से उन्हे मानदेय नहीं दिया गया है। दाढ़ी जनचौपाल शिविर में कोटवारों ने अपनी बात एसडीएम बेमेतरा सुरूचि सिंह के समक्ष रखा है।
बताया गया कि संबधित क्षेत्र के कोटवारो केा 4 माह से मानदेय राशि नहीं मिला है। जिला मुख्यालय मेें कोटवार भवन का इश्तेहार, पेपर प्रकाशन, विभाग से अनापति, स्थल चिन्हांकन होने के बाद भी प्रकरण लंबित होने से भवन के लिए स्थल आबंटन की आगे की प्रकिया लंबित होने की जानकारी अधिकारी को दी गई है।

दूसरों को परोसा जाता है टिफिन, हमसे भूखे पेट काम कराते हैं
कोटवारों ने शिकायत की कि जनचौपाल शिविर आयोजित होता है तो सभी विभागों के कर्मचारियों को खाने का डिब्बा मिलता है पर कोटवारों खाना ही नहीं मिलता। कुछ कोटवारों को बचने पर दिया जाता है। जिसे देखते हुए शिविर के दौरान दिगर विभाग की तरह प्रत्येक शिविर में कोटवारों को लिए भी खाना का प्रबंध करने की जरूरत बताते हुए मांग की गई है।

इस दैारान बेमेतरा तहसील दाढ़ी उप-तहसील कोटवार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, सीताराम सिंह, संजय मानिकपुरी, कमलेश दास, तुकन दास, सम्मनदास, इंदल दास मानिकपुरी, बसन्त दास, अनुज गंधर्व, पवन मानिकपुरी, जुगनी मानिकपुरी, वेदराम टोन्द्रे, रामजी सिंह चौहान, विवेक दास, अनिल दासी, महेश मानिकपुरी व अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news