दुर्ग

सुगम संगीत-स्वरचित काव्य स्पर्धा में दुर्ग के विजेता कलाकारों को अफसरों ने दी बधाई
27-Nov-2022 3:35 PM
सुगम संगीत-स्वरचित काव्य स्पर्धा में दुर्ग के विजेता कलाकारों को अफसरों ने दी बधाई

शवेन्द्र को प्रथम औरं सुधीर  को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 नवंबर।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज द्वारा आयोजित अन्तरक्षेत्रीय सुगम संगीत एवं स्वरचित काव्य प्रतियोगिता का आयोजन केन्द्रीय कार्यालय खेल क्षेत्र, रायपुर में किया गया। रायपुर में 21 से 22 नवंबर  तक आयोजित अंतरक्षेत्रीय प्रतियोगिता के काव्य पाठ पुरुष वर्ग में दुर्ग क्षेत्र के शिवेन्द्र कुमार दुबे को प्रथम एवं सुधीर कुमार ताम्रकार को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। महिला वादन वर्ग में  माणिक वर्मा को हारमोनियम वादन में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। दुर्ग क्षेत्र की टीम के सभी कलाकारों ने मुख्य अभियंता एम.जामुलकर से सौजन्य मुलाकात की।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता ने सभी कलाकारों को कड़ी मेहनत और प्रयास के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा अगर निरंतर अभ्यास और हौसला हो तो हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।  इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव कार्यालय एचके मेश्राम, क्रीड़ा सचिव कला एसआर बांधे, सचिव क्रीड़ा एके गौराहा एवं सह क्रीड़ा सचिव  तरुण कुमार ठाकुर, क्रीड़ा कार्यकारिणी सदस्य सनीली चौहान एवं ममता कश्यप तथा वरिष्ठ कल्याण अधिकारी दीपक कुमार डूम्भरे सहित रीजन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कलाकारों को बधाई एवं शुुभकामनाएं प्रेषित की है। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतियोगिता में फिल्मी एवं गैरफिल्मी गायन में नरेन्द्र कुमार साहू, दिलीप पाठक, राजेश शर्मा, सौरभ स्वर्णकार, श्रीमती माणिक वर्मा, रमणी राजेन्द्रण, जागृति साहू, ईशा नायक,  वादन में शिव प्रसाद मंडावी, मनीश चंद्रवंशी, स्वरचित काव्य पाठ में सुधीर ताम्रकार, शिवेन्द्र केशव दुबे एवं चंचल मिश्रा शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news