रायगढ़

रास्ता भटके बुजुर्ग को डॉयल 112 ने पहुंचाया घर
27-Nov-2022 3:58 PM
रास्ता भटके बुजुर्ग को डॉयल 112 ने पहुंचाया घर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 नवंबर।
डॉयल 112 पुसौर राइनो द्वारा कल शाम इवेंट से लौटते समय काफी बुजुर्ग व्यक्ति (उम्र 106 वर्ष) को पुसौर आमंत्रण हॉटल के पास अकेले चलने फिरने में असमर्थ एवं रास्ता भटका हुआ पाकर उसे उसके घर पहुंचाया गया । रुपुसौर राइनो स्टाफ के इस मानवीय कार्य को काफी सराहा जा रहा है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम करीब 04.30 बजे इवेंट से लौटते समय पुसौर राइनो के स्टाफ को आमंत्रण होटल के पास सडक़ किनारे काफी बुजुर्ग व्यक्ति दिखा जो चोटिल और चलने फिरने में असमर्थ दिख रहा था। राइनो वाहन में कार्यरत आरक्षक नवधा प्रसाद भैना और वाहन चालक सतीश चन्द्रा बुजुर्ग से उसका नाम, पता पूछे जो अपना नाम चीतकी राम पिता पिलाराम उम्र 106 वर्ष ग्राम अमलीपाली चैकी जुटमिल का रहने वाला बताया। राइनो स्टाफ द्वारा स्वयं डॉयल 112 को कॉल कर इवेंट जनरेट किया गया और बुजुर्ग व्यक्ति को पहले पुसौर अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराएं और उसके बाद उसे घर पहुंचाने गये। घर पर बुजुर्ग व्यक्ति का बेटा आत्मा राम (30 साल) मिला जो बताया कि सुबह अपने पिता जी के साथ पुसौर बैंक गये थे, जहां पिताजी अचानक कहीं चले। हम लोग किसी के साथ घर आ गये होंगे कहकर वापस घर आ गये थे। बुजुर्ग चीतकी राम को सडक़ पर गिरने से चोट आयी थी। उसके घर परिवार के लोगों ने पुसौर राइनो स्टाफ के सवेदंशीलता को सराहे और उन्हें धन्यवाद दिये।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news