राजनांदगांव

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर अमल करने यथाशीघ्र करें कार्य- कलेक्टर
27-Nov-2022 4:31 PM
मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर अमल करने यथाशीघ्र करें कार्य- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 नवंबर।
कलेक्टर डोमन सिंह ने मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न घोषणाएं की गई है। उसके क्रियान्वयन के लिए विषयवार सूची बनाएं। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में की गई घोषणाओं पर अमल करने के लिए यथा शीघ्र कार्य करें।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी विकासखंडों के स्कूल में स्मार्ट टीवी लगाने के कार्य में तेजी लाएं। कलेक्टर ने छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक तथा युवा महोत्सव के लिए आवश्यक तैयारी करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि धान खरीदी का कार्य युद्ध स्तर पर करना है। धान के उठाव के गति बढ़ाने की आवश्यकता है। सभी एसडीएम धान खरीदी केन्द्र की व्यवस्था की लगातार मानिटरिंग करते रहे। उन्होंने कहा कि छुरिया में विकासखंड स्तरीय बिहान मेला का आयोजन किया जाना है। इसके लिए तैयारी करें। उन्होंने कहा कि डोंगरगढ़ के सी-मार्ट में पूजा स्पेशल सामग्री में प्रसाद के रूप में पेड़ा मिठाई भी रखें। कृष्ण कुंज में विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाएं गए हैं। बच्चों को इन वृक्षों से परिचित कराने के लिए वहां नाम लिखवाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों द्वारा पैरादान को प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसे और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने उक्त बातें साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में चिटफंड कंपनी के निवेशकों को लगातार राशि प्रदान की जा रही है। सभी एसडीएम उनके आवेदनों का परीक्षण करें। उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में भर्ती एवं नियुक्ति, जर्जर सडक़ों की मरम्मत, आवर्ती चराई, फसल कटाई प्रयोग, ऑन लाईन नामांतरण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याया योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, जाति प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना की समीक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में समूह की महिलाओं के साथ ही स्थानीय उद्यमियों की भागीदारी होगी। इसके लिए युवाओं को अधोसंरचना दी जा रही है। इसके लिए विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि संगवारी जेंडर रिसोर्स सेंटर के माध्मय से घरेलू हिंसा एवं बाल श्रम को रोकने के लिए प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें जेंडर विषयों पर प्राथमिक उपचार, पुलिस एवं कानूनी सेवा तथा परामर्श दिया जाएगा।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news