रायपुर

एयरपोर्ट में फिर टैक्सी वालों के बीच झूमा झटकी, दोनों पक्ष थाने पहुंचे
27-Nov-2022 4:42 PM
एयरपोर्ट में फिर टैक्सी वालों के बीच झूमा झटकी, दोनों पक्ष थाने पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवम्बर।
करीब एक डेढ़ माह बाद एक बार फिर एयरपोर्ट टैक्सी सर्विस डब्लू टी आई ट्रैवल्स के स्टाफ और ओला टेक्सी वाले  के बीच झड़प हुई है। एयरपोर्ट ट्रेवल्स वाले और टैक्सी वालों के बीच थाने में बहस हो रही है।  दोनों पक्षों ने एक दूसरे की शिकायत करते हुए आवेदन दिया है।

वहीं पैसेंजर लाऊंज तक ड्रापिंग को लेकर डब्लूटीआई और राहुल ट्रैवल्स  का  स्टाफ विवाद करता रहा है।? इनके मुताबिक ओला,उबर ,रैपिडो या शहर के अन्य टैक्सी सर्विस की गाडिय़ां लाऊंज के सामने प्रस्थान गेट पर वेट नहीं कर सकते और ड्रापिंग के बाद शहर के लिए पैसेंजर को पिक अप नहीं कर सकते। इन ड्राइवरों का कहना है कि ओला,उबर के बुकिंग सेंटर से पिक अप के मैसेज पर हमें सवारी बिठानी पड़ती है। जो भी आपत्ति है वह बुकिंग सेंटर में दर्ज कराएं। ऐसा न कर राहुल और डब्लूटीआई के संचालक, मैनैजर और स्टाफ, इन ड्राइवरों से झगड़ा करते हैं। कल भी ऐसा ही हुआ। मामला, माना थाने पहुंचने पर ओला के ड्राइवर और डब्लूटीआई के संचालक प्रवेश दुबे ने शिकायत दर्ज कराई। यह जानकारी देते हुए टीआई ने बताया कि शिकायत दर्ज की गई है जल्द कार्रवाई करेंगे। पुलिस का कहना है कि एयरपोर्ट पर आए दिन इन टैक्सी वालों में पैसेंजर को लेकर विवाद होते रहता है। ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।  इससे पहले पिछले महीने भी राहुल ट्रैवल्स की  चार युवतियों ने एक आटो ड्राइवर की पिटाई कर दी थी। ड्राइवर की रिपोर्ट के बाद भी पुलिस ने युवतियों पर कार्रवाई में हीलाहवाला किया था। इस मामले को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने अजीब तर्क दिया था कि शहर के टैक्सी या आटो वालों को एयरपोर्ट से पिक अप और ड्रापिंग के लिए आरटीओ से लाइसेंस लेना पड़ता है। नहीं लेकर आने पर ऐसे विवाद होते रहेंगे। इस पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए ऐसे किसी लाइसेंस की जरूरत या प्रावधान से भी इंकार किया था। इस पर यदि एयरपोर्ट प्रबंधन, पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया तो एक दिन ऐसे विवाद , एयरपोर्ट जैसे अति संवेदनशील इलाके में कानून व्यवस्था का कारण बन सकते हैं।

एयरपोर्ट पर तीसरे एयरोब्रिज की सुविधा उपलब्ध
शनिवार को एयरपोर्ट पर तीसरे एयरोब्रिज की सुविधा उपलब्ध हो गई है। केंद्रीय  जनजातीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने फीता काट कर इसे यात्रियों के लिए शुरू किया। वह इसी ब्रिज का उपयोग कर दिल्ली वापसी की विमान तक पहुंची । इस मौके पर एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीण जैन, डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ भी मौजूद रहे। इसके साथ ही एक साथ तीन विमानों के पार्क होने पर यात्री इन ब्रिजों के जरिए बारिश, धूप और ठंड से बचते हुए बोर्ड हो सकेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news