रायपुर

466 आटो रिक्शा ड्राइवरों पर कार्रवाई
27-Nov-2022 4:44 PM
466 आटो रिक्शा ड्राइवरों पर कार्रवाई

बिना फिटनेस, बेतरतीब चलाने की शिकायतें थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवम्बर।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सवारी ऑटो एवं ई रिक्शा के विरुद्ध पुलिस ने शनिवार शाम और रविवार सुबह अभियान चलाया। इनके खिलाफ बिना फिटनेस परमिट के आटो चलाने व सवारियों के साथ दुर्व्यवहार की लागातार शिकायतें थी। एसएसपी  प्रशांत अग्रवाल प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं मार्गों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा  के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
बता दे कि राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सबसे ज्यादा सवारी ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों द्वारा प्रभावित किया जाता है।   सवारी के होड़ में सिग्नल तोडऩे के साथ ही बीच रोड में कहीं पर भी आटो रोककर सवारी उतारा-चढ़ाया जाता है इससे पीछे से आने वाली वाहनों के  टकराने की आशंका बनी रहती है। इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्वों द्वारा ऑटो वाहन संचालित कर यात्रियों से अधिक किराया वसूलने एवं दुर्व्यवहार करने के संबंध में भी लगातार शिकायतें थी। शनिवार शाम हुई कार्रवाई में 466 ऑटो वालों के खिलाफ चालान काटा गया। रविवार सुबह भी पंडरी रोड पर ट्रैफिक पुलिस के जवान ऑटो चालकों पर कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान आम नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई के लिए सिपाहियों को बधाई देते हुए हर रोज यह अभियान चलाने का सुझाव दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news