महासमुन्द

संविधान दिवस पर कई जगह विशेष विधिक जागरूकता कैम्प
27-Nov-2022 5:00 PM
संविधान दिवस पर कई जगह विशेष विधिक जागरूकता कैम्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,27 नवंबर। बाल संप्रेक्षण गृह, जिला जेल सहित जिले के स्कूलों एवं कॉलोजों में कल विधिक जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय परिसर महासमुंद एवं न्यायालय परिसर सरायपाली, बसना, पिथौरा में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगिता विनय वासनिक एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने शासकीय महाप्रभु वल्लाभाचार्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में संविधान दिवस के अवसर पर विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयेाजन किया।  इसी प्रकार जिला जेल महासमुंद एवं बाल संप्रेक्षण गृह में रविन्दर कौर तृतीय सिविल न्यायाधीश वर्ग.एक महासमुंद एवं योगिता जांगड़े,सिविल न्यायाधीश वर्ग.दो महासमुंद ने शंकराचार्य भवन में मुख्य न्यायिक मजिस्टेट चित्रलेखा सोनवानी, शासकीय मिडिल स्कूल बरोडा बाजार में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का अयोजन किया गया।

वहीं तालुका विधिक सेवा समिति सतर पर न्यायाधीशों ने शिश्ुाुं मंदिर सरायपाली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिथीडिह
पिथौरा, हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंघनपुर बसना में विधिक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया।  शिविर में न्यायाधीशों ने भारत का संविधान, गुड टच बेड टच, बच्चों तथा महिलाओं से संबंधित अपराध, दिव्यांगजनों के अधिकार, डाक केन्द्रों के माध्यम से विधिक सहायता योजना, आगामी नेशनल लोक अदालत, जनोपयोगी लोक अदालत, बाल श्रम, हमर अंगना योजना,  नालसा टोल फ्री नम्बर 15100,  यू.ट्युब चैनल जनचेतना, ई.संपर्क क्रांति योजना, मूलभुत कर्तव्य आदि विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news