धमतरी

ठंड बढ़ी, सुबह धूप शाम को अलाव का सहारा
27-Nov-2022 5:59 PM
ठंड बढ़ी, सुबह धूप शाम को अलाव का सहारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 27 नवंबर। महीने की बिदाई बेला में ठंड बढऩे लगी है। उत्तर दिशा से आ रही सर्द हवाओं ने क्षेत्र में मौसम का तापमान गिरा दिया है। दिन भर चटक धूप के बाद शाम रात और अल सुबह ठंडी हवाएं बुजुर्ग और छोटे बच्चों को लिए परेशानी का सबब बन रही है।

जून से सितंबर के बीच हुई भरपूर बारिश के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार ठंड भी अच्छी पड़ेगी, लेकिन नवंबर महीने के शुरुआती तीन सप्ताह गुलाबी ठंड में गुजर गए।  लेकिन अब अंतिम सप्ताह में लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है। सालभर से बेकाम पडे गर्म कपड़ों की पुछ परख फिर से बढ़ गई है। क्षेत्र में करीब 11-12 डिग्री सेल्सियस की ठंड का मुकाबला करने लोग शाम रात को अलाव का सहारा लें रहें हैं।

सुबह बच्चे और बड़ों को धुप का मजा लेते देखा जा सकता है। सुबह मार्निंग वॉक करने वाले रोशन, सौरभ, संजय चन्द्राकर, राजेश शर्मा, राजकुमार रात्रे ने बताया कि अल सुबह कोहरा और सर्द हवाएं अपने पुरे शबाब पर होती है।

इवनिंग वाक करने वाले राहुल महावर, अनिल, सुनील चन्द्राकर, भारत साहू, सुनील अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शाम को उत्तर दिशा से चलने वाली हवा से ठंड का प्रवाह  बढ़ा है।

जिससे वॉक के बाद शरीर से पसीना निकलने का अहसास नहीं हो रहा है। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के चलते बच्चे अपने घरों के बाहर देर तक धुप तापते नजर आए।  इस बारे में डॉ.प्रदीप साहू ने बताया कि ठंड का सीजन वैसे तो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है, लेकिन दमा और अस्थि रोग के मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।  शरीर को गर्म रखने के साथ साथ चिकित्सक की सलाह से हल्का व्यायाम करने से सेहत को तंदुरुस्त रखा जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news