रायपुर
कुलियों का सम्मान
27-Nov-2022 6:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 नवंबर। सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने रेलवे कुलियों का सम्मान किया।
कॉन्सिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि पदाधिकारियों ने सभी कुलियों को शाल-श्रीफल एवं खाने की सामग्री साथ में नगद राशि भेंट किया। की कुली भाईयो ने बताया कि आज तक इस तरह का आयोजन किसी ने नहीं किया। सिंधी कॉन्सिल पहली समिति है ऐसा आयोजन किया है इस आयोजन में आनंद कुकरेजा,महेंद्र आहूजा,नितिन कृष्णानी,रवि ग्वालानी,विशाल नारंग, नीलेश तारवानी,रिंकू लखी इसरानी,चंदन जैसिंघ उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे