सरगुजा

बालक का अपहरण-हत्या, दफनाया, चाचा गिरफ्तार
27-Nov-2022 7:55 PM
बालक का अपहरण-हत्या, दफनाया, चाचा गिरफ्तार

मृतक के परिवार से पूर्व परिवारिक रंजिश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,27 नवंबर।
धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंगोरी लोहारपारा में 6 वर्षीय मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या कर देने और फिर उसे दफन कर देने के मामले में पुलिस ने मृतक के रिश्ते के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिवार से पूर्व परिवारिक रंजिश होना हत्या की वजह बताई गई। मासूम की हत्या कर उसे दफन करने के बाद आरोपी चाचा खुद परिवार वालों के साथ रो-रो कर पूरे गांव में बालक को खोजता रहा ताकि उसके ऊपर कोई शंका ना हो।

पूरे मामले में पुलिस  ने खुलासा करते हुए बताया कि धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंगोरी लोहारपारा निवासी 6 वर्षीय मासूम अश्वनी 2 दिन पहले स्कूल से घर वापस आया था। उसके बाद वह खेलने चला गया।

शाम रात तक घर वापस नहीं आने पर आसपास रिस्तेदार पड़ोसी में परिजनों ने पता किया पर कोई पता नहीं चला। अश्वनी के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में तत्काल मासूम का पता तलाश कर शीघ्र बरामद करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर प्रवेश जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर नाबालिक को बरामद करने का सतत् प्रयास पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा था।

जांच के दौरान परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मासूम के रिश्ते में चाचा अशोक कुमार पिता धीरन उम्र 20 वर्ष निवासी लोहारपारा चंगोरी थाना धौरपुर द्वारा पूर्व रंजिश होने के कारण प्रार्थी के परिवार से हमेशा लड़ाई झगड़ा कर जान से मारने की धमकी देता रहता था जिस पर परिजनों के द्वारा संदेह किया गया था।  मामले के संदेही अशोक कुमार को पकड़ कर नाबालिक के मामले में पूछताछ किया गया।अशोक कुमार द्वारा मृतक के परिवार से पूर्व रंजिश होने की बात कही गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक बच्चे के पिता से रंजिश रखता था और आदतन शराबी भी था। कुछ दिन पहले बालक के माता-पिता के साथ उसका झगड़ा भी हुआ था।अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 भा.द.वि. का अपराध पंजिबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

रहर बाड़ी से मृतक का शव बरामद
दूसरे दिन मासूम की तलाश करते हुए परिजनों को घर से कुछ दूर गांव के ही गणेश हरिजन के रहर बाड़ी में ताजी मिट्टी खोदी गई देखी गई। शंका होने पर मिट्टी हटाकर जब परिवार वालों ने देखा तो मासूम का शव बरामद किया गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस और तहसीलदार की उपस्थिति में मासूम के शव को बाहर निकाला गया।

आईजी ने पुलिस टीम के लिए की नगद पुरस्कार की घोषणा
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  रामगोपाल गर्ग द्वारा मामले का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को प्रशंसा एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने हेतु घोषणा की गई है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक  भोज कुमार गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक रामधनी राम, प्रधान आरक्षक जगसाय मरकाम, जयनाथ भगत, आरक्षक सीनू फिरदौशी, सचिन सिन्हा, सतेन्द्र दुबे, बृजेश राय, अतुल सिंह, कष्टहरण पैकरा, दिलीप मिंज, सयनाथ लकड़ा, नेसतोर कुजूर शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news