राजनांदगांव

बंद फैक्ट्री में 82 लाख का अवैध गुटखा जब्त
28-Nov-2022 11:54 AM
बंद फैक्ट्री में 82 लाख का अवैध गुटखा जब्त

राजस्थान के कामगारों से चोरी-छुपे बना रहे थे गुटखा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
सोमनी इलाके के बंद फैक्ट्री में पुलिस ने धावा बोलकर अवैध तरीके से तैयार किए जा रहे गुटखा की एक खेप बरामद की है। लाखों रुपए की कीमत वाली गुटखे को राजस्थान के कामगारों के जरिये बनाया जा रहा था। सीएसपी अमित पटेल की अगुवाई में जोरातराई-कोपेड़ीह मार्ग में स्थित एक बंद कारखाने में गुटखा निर्माण की खबर मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर 82 लाख रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस ने मौके से ही फैक्ट्री मैनेजर भंवरलाल चौधरी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि मैनेजर और अन्य कामगार राजस्थान के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जोरातराई-कोपडीह मार्ग में काफी समय से एक फैक्ट्री बंद पड़ी है। कुछ लोगों को वहां अवैध तरीके से गुटखा तैयार करने के काम के संबंध में भनक लगी। पुलिस तक यह बात पहुंची और सीएसपी के नेतृत्व में टीम ने फैक्ट्री के भीतर दाखिल होकर गुटखा निर्माण का भंडाफोड किया।  मैनेजर के पास से पुलिस ने निर्माण संबंधी जानकारी ली, लेकिन वह अधिकृत दस्तावेज नहीं दे पाया। पुलिस ने अवैध ढंग से गुटखा बनाने के काम को तत्काल सील कर दिया और मौके से 82 लाख रुपए की कीमत का माल जब्त कर लिया। सीएसपी का कहना है कि मौके से मिले माल की जांच के लिए फूड एवं शेफ्टी विभाग को भेजा गया है। गुटखे का सैम्पल का परीक्षण कराया जारहा है।

परीक्षण के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इधर पुलिस की रेड कार्रवाई में प्रशासनिक अमला भी शामिल था। कार्रवाई के 24 घंटे के भीतर मालिक के संबंध में जानकरी नहीं मिल पाई है। बंद पड़ी फैक्ट्री किसकी है इसका भी राजस्व अमला जांच कर रहा है। सोमनी इलाके में पान-मसाला और अवैध गुटखा-पाउच बनाने का लंबे समय से खेल चल रहा है। इस तरह की कुछ और फैक्ट्रियों में माल तैयार किए जाने की खबर है, जिसकी जांच अब पुलिस अधिकारी कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news