बेमेतरा

नाना के घर रहती थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 नवंबर। सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गांगपुर में 10 वर्षीय बालिका की मौत फांसी लगाने से हो गई है। प्रथम दृष्टया प्रकरण को आत्महत्या माना जा रहा है। । पुलिस ने मौका मुआयना के बाद मृतका बच्ची के परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 10 वर्षीय मृतका अपने नाना के यहां रहती थी। घटना तारीख को घर के लोग बाहर गये हुए थे। मृतका के साथ घर में एक वर्ष की बच्ची थी, जिसकी रोने की आवाज सुनकर आस पास लोग पहुंचे थे तब देखा कि बच्ची का शव कपड़े से बने फंदे पर लटका हुआ था ।
अनुमान लगाया गया कि मृतका ने घर में खेलते समय खेल-खेल में फांसी लगा ली होगी । घटना की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई जिसके बाद पहुंची पुलिस टीम ने आवश्यक कार्रवाई की।
मामले में मेला राम की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया गया है। शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया था जिसका पीएम कर परिजनों को सौंपा गया।