बेमेतरा

अलग-अलग सडक़ दुर्घटना में तीन की मौत
28-Nov-2022 3:01 PM
अलग-अलग सडक़ दुर्घटना में तीन की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 28 नवंबर।
  जिले में 3 अलग-अलग सडक दुर्घटना में 3 मौतें हुई है। बेरला ब्लाक के ग्राम नवागांव में खेत से फसल लाते समय ट्रेक्टर में बैठे पांच साल के बालक के नीचे गिरने के बाद पहिये में दबने से मौत हो गई। नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में बाइक सवार युवक की मौत वाहन की ठोकर से हुई है। साजा थाना के ग्राम परपोड़ा में वाहन से लगे चोट से वृद्ध की मौत हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम नवांगाव में खेत से फसल को कोठार तक लाने के लिए लेकर जा रहे ट्रैक्टर के सामने बैठा बालक नुराज साहू बैठा था। चालक संतोष सिन्हा ट्रैक्टर चला रहा था, तभी ब्रेक लगाने से बालक नुराज साहू ट्रैक्टर के इंजन से नीचे गिरकर ट्रैक्टर- ट्रॉली के चक्का के नीचे दब गया जिससे बालक को गंभीर चोट पहुंचा था जिसका उपचार के पूर्व ही मौत हो गया। 

बेरला पुलिस ने प्रार्थी सनत कुमार पिता रामसिंह साहू (57 साल) नवागांव की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रेक्टर चालक संतोष पिता छेदन सिंहा 29 साल नवागांव निवासी पर धारा 304ए,भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा शव का बेरला के शासकीय अस्पताल में पीएम कराया गया।
 

बाइक सवार युवक मालवाहक ने ठोका 
 

नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम खेडा में बाईक सवार युवक राहूल राजपूत को विपरीत दिशा आ रही माल वाहक वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति के साथ लापरवाही पूर्वक चालाते हुए ठोकर मार दी, जिससे युवक के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। 
नांदघाट पुलिस ने प्रार्थी रामेश्वर पिता भगत राजपूत उम्र 40 साल चक्रवाय निवासी की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक पर धारा 279, 304ए, भादवि. के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
 

हार्वेस्टर से लगी चोट से वृद्ध की मौत 
ग्राम परपोड़ा निवासी वृद्ध का हारवेस्टर से चोट लगने से मौत होने पर मर्ग कायम क प्रकरण को विवेचना पर लिया गया है। पुलिस ने ग्राम परपोडा में मृतक विश्राम पिता तेजउ तिवारी 65 साल का हारवेस्टर के पीछे भाग से चोट लगने से मौत होने पर साजा थाना में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news