रायगढ़

नाबालिग को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने की दो आरोपियों कोशिश नाकाम
28-Nov-2022 3:03 PM
नाबालिग को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने की दो आरोपियों कोशिश नाकाम

मानव तस्करी के अपराध में आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
रायगढ़,  28 नवंबर। नाबालिग को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने की दो आरोपियों कोशिश पुलिस ने विफल कर दी। आरोपियों के चुंगल से बालिका को मुक्त कराकर मानव तस्करी के अपराध में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

कल दोपहर रेलवे स्टेशन रायगढ़ में रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ पेट्रोलिंग व चेकिंग दौरान स्टेशन पर एक नाबालिग बालिका को डरे सहमे हालत में देखे। सुरक्षाकर्मी संदेह के आधार पर बालिका से पूछताछ किए, लडक़ी कुछ भी बता नहीं रही थी। उसी समय राजू सिंह नाम का व्यक्ति आया और बताया कि वह लडक़ी को दिल्ली लेकर जा रहा है। आरपीएफ स्टाफ को व्यक्ति पर संदेह हुआ, जिसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लेकर गये। डरी सहमी बच्ची को विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर बालिका जिला जशपुर की रहने वाली बताई और आगे बताई कि उसके घरवालों को जानकारी नहीं है कि उसे राजू सिंह दिल्ली लेकर जा रहा है।

आरपीएफ स्टाफ को राजू सिंह केवल इतना ही बता रहा था कि लडक़ी को दिल्ली ले जा रहा है, किस कारण से ले जा रहा है, यह बताने में आनाकानी करने लगा। रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक अखिल सिंह द्वारा मामला संदेहास्पद होने से थाना कोतवाली रायगढ़ में आवेदन दिया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मानव तस्करी का अपराध दर्ज कर आरोपी राजू सिंह पर दर्ज कर उससे कड़ी पूछताछ  किये, तब राजू सिंह बताया कि बालिका को ग्राम लाखा निवासी सुशील वर्मा उर्फ करोड़पति के साथ मिलकर नाबालिग के परिजनों को बिना बताए बालिका को बहला-फुसलाकर बिक्री करने के उद्देश्य से दिल्ली लेकर जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में एसआई बी.एस. डहरिया व स्टाफ तत्काल आरोपी सुशील वर्मा उर्फ करोड़पति के ठिकानों पर दबिश दिये जिसे पूंजीपथरा क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाना कोतवाली लाया गया। 

आरोपी राजू सिंह एवं आरोपी सुशील वर्मा उर्फ करोड़पति द्वारा बालिका को प्रलोभन तथा दबाव पूर्वक दुव्र्यापार के उद्देश्य से उसके पालकों के वैध संरक्षण से ले जाना पाए जाने से आरोपियों को धारा 370 आईपीसी, मानव तस्करी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है तथा बालिका के परिजनों से संपर्क कर रायगढ़ बुलाया गया। बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया है, कल चाइल्ड लाइन से बालिका का काउसिलिंग कराया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news