राजनांदगांव

गांजा तस्करी, दो पकड़ाए
28-Nov-2022 3:32 PM
गांजा तस्करी, दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
छुरिया चौकी चिचोला पुलिस ने अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 105 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 20 हजार 500 रुपए व नगदी रकम दो हजार रुपए एवं मोटर साइकिल को बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार पुलिस को 26 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 संदिग्ध व्यक्ति एक नीला रंग की मोटर साइकिल में कुछ मादक पदार्थ रखकर राजनंादगांव से सडक़ बंजारी आने की आशंका है। सूचना मिलने पर एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्दशन पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर छुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के कुशल योजना से पुलिस चौकी चिचोला एवं सायबर सेल  राजनांदगांव से संयुक्त टीम बनाकर उक्त संदिग्धों के धरपकड़ के लिए टीम रवाना कर जीई रोड छुरिया मोड ग्राम बापूटोला के पास रेड कार्रवाई करते मोटर साइकिल को रोककर चेक किया गया।

आरोपी संतोष वासनिक 32 साल निवासी ग्राम गठुला पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव एवं  संतोष सिंह  43 साल निवासी सडक़ बंजारी पुलिस चौकी चिचोला के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक झोला में मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसको गवाहों के समक्ष जब्त कर तौल किया गया। वजनी 04 किलो 105 ग्राम हुआ। उक्त मादक पदार्थ गांजा एवं एक नग मोटर साइकिल, एक मोबाईल तथा नगद 2 हजार रुपए को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर छुरिया थाना में एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news