रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 नवम्बर। राजधानी में घर घुसकर एक नाबालिग लडक़ी से रेप का मामला सामने आया है। घर में अकेला देख आरोपी युवक ने लडक़ी से मारपीट कर जबरदस्ती की। आरोपी युवक पर पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया। पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि लडक़ी के परिजनों ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार को उसकी लडक़ी घर में अकेली थी। आरोपी युवक सुमित यादव ने लडक़ी को घर में अकेला देख अंदर घुस कर लडक़ी से मारपीट कर जबरदस्ती की फिर आसपास के लोगों को आते देख वहां से फरार हो गया। परिजनों ने लडक़ी की आपबीती के बाद थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक पर 719/22 धारा 376(3) भादवि 4 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आलाधिकारियों को घटना की सूचना मिलने पर रेप के आरोपी पर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी घटना के बाद से फरार था। इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिलने पर बताए गए स्थान और हुलिए के आधार पर सुमित यादव को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। न्यायालय रिमांड में पेश किया गया ।