रायपुर

जर्मनी में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में शर्मा निर्णायक
28-Nov-2022 5:27 PM
जर्मनी में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में शर्मा निर्णायक

रायपुर, 28 नवम्बर। जर्मनी के कुक्स हेवन में द्मह्वद्दद्गद्वस्रड्डद्मद्ग ॥ड्डद्यद्यद्ग में प्रारंभ हुआ जिसमे जर्मनी. मिस्त्र. इटली,स्पेन फ्रांस लटाविया कोरिया,भारत (4 सदस्यीय दल), अफगानिस्तान स्ताम्बुल, इरान सहीत,15 से अधिक देशो के200 से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाडी अधिकारी हिस्सा ले रहे है।  9 सदस्यीय जूरी मेम्बर के रूप में रायपुर के संजय शर्मा को शामिल किया गया है। साथ ही उन्हे अगले दो वर्ष के लियें निर्णयन हेतु अधिकृत कार्ड जारी किया गया  छग के बॉडी बिल्डिंगकेपहले खिलाड़ी अधिकारी है।


अन्य पोस्ट