रायपुर

मठ में मनी विवाह पंचमी
28-Nov-2022 5:30 PM
मठ में मनी विवाह पंचमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 नवम्बर। अगहन माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि के मौके पर जैतुसाव मठ में विवाह पंचमी पर भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह का आयोजन किया गया।आज के दिन माता सीता और प्रभु श्री राम जी को हल्दी लगाकर नए वस्त्र धारण कराकर दूल्हा दुल्हन के रूप में माला पहना कर दही चूड़ा फल मिष्ठान का भोग लगाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को वितरित किया गया इस अवसर पर विवाह के गीत उपस्थित माताओं ने विवाह के गीत गाए। विवाह के लिए को राजा जनक जी ने माता सीता के विवाह हेतु राजा महाराजाओं को आमंत्रित किया और उसने शर्त रखा की शिवजी के धनुष को जो उठाएंगे उन्हें को सीता जी वर मानकर उन्हीं को वरमाला  पहनेंगी आमंत्रित सभी राजाओं ने उस धनुष को उठाने का प्रयास किया। सभी असफल रहे प्रभु श्रीराम ने धनुष को उठाकर प्रत्यंचा चढ़ा कर उस धनुष को तोड़ दिए माता सीताजी ने प्रभु श्री राम को वरमाला धारण कराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news