रायपुर

मालिकों के दिल्ली जाते ही ड्राइवर और चपरासी ने पार किए 2.82 लाख, गिरफ्तार
28-Nov-2022 5:34 PM
मालिकों के दिल्ली जाते ही ड्राइवर और चपरासी ने पार किए 2.82 लाख, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 नवम्बर। तेलीबांधा स्थित एस.आर. कार्पोरेट कंसल्टेंसी प्रा0लि0 में लाखों रूपये चोरी करने वाले 2 कर्मचारी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

इनमें अनुराग ढ़ीढ़ी कंपनी में ड्राइवर व हितेश चतुर्वेदी चपरासी के पद पर  कार्यरत थे। इन दोनों ने स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से सी.सी.टी.व्ही. कैमरे के डीव्हीआर को भी  चोरी कर ले भागे थे। उनसे  चोरी की नगदी रकम 2.82लाख 500 रूपए, एक लैपटॉप,एक घड़ी तथा सीसीटीव्ही कैमरे का डीव्हीआर

घटना में प्रयुक्त लोहे का कुटेला नुमा राड भी जब्त किया गया है। दोनों के खिलाफ  धारा 457, 380, 381, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है।

तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक सुभेन्दू कुमार सतपथी ने  रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुभेंदु  एस.आर. कार्पोरेट कन्सलटेन्सी प्रालि चौथी मंजिल ऐश्वर्या चेम्बर तेलीबांधा  में सीनियर मैनेजर  है। कंपनी के मालिक सुरेन्द्र कुमार जैन एवं रीतू जैन 22नवंंबर  को दिल्ली गए थे ।और कंपनी कीचाबी रिसेप्शनिस्ट श्रद्धा ठाकुर को दिया था। उसने 25 नवंबर को सुबह करीबन 9.30 बजे आफिस खोला। और शाम 7 बजे बंद करके अपने घर चली गयी। 26 की सुबह करीबन 9.30 बजे श्रध्दा ठाकुर  ने फोन पर सुभेंदु को बताया किज्ञऑफिस का ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। सुभेंदु ने आकर देखा तो आफिस के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था तथा सीसीटीव्ही कैमरा का तार टुटा हुआ था। इसकी सूचना मालिक सुरेन्द्र जैन एवं रीतू जैन को फोन पर दी। तब उन्होंने बताया कि ऑफिशियल दस्तावेज एवं नगदी रकम आफिस में रखा हुआ था। दोनों  वापस आकर चेक करने पर पाया गया कि आफिस के दराज में रखी नगदी 3 लाख रूपए, एक लैपटॉप और  घड़ी नहीं थी। कोई अज्ञात चोर आफिस का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश कर दराज में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज के साथ ही मुखबीर भी लगाया।  मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि  कंपनी में कार्य करने वाले अनुराग ढ़ीढ़ी एवं हितेश चतुर्वेदी को घटना स्थल के पास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था।  दोनों को पकडक़र पुन: पूछताछ करने पर वे बार - बार अपना बयान बदल जा रहे थे।  कड़ाई से पूछताछ करने चोरी करना स्वीकार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अनुराग ढ़ीढ़ी कंपनी में वाहन चालक है तथा हितेश चतुर्वेदी कंपनी में चपरासी का काम करता है। अनुराग  को  जानकारी थी कि कंपनी के मालिक द्वारा ऑफिस के दराज में लाखों है, जिस पर आरोपी अनुराग ने हितेश चतुर्वेदी के साथ मिलकर योजना बनायी । दोनों मिलकर  लोहे के कुटेला से ऑफिस का तोडक़र अंदर प्रवेश किये एवं सर्वप्रथम सीसीटीव्ही कैमरों के वायर को तोड़े तथा दराज में रखें नगदी रकम, लैपटॉप एवं घड़ी को चोरी करने के साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे के डीव्हीआर को भी चोरी कर ले गये तथा के डीव्हीआर को ओव्हरब्रिज के नीचे स्थित एक नाला में फेंक दिये।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से  जुमला कीमती लगभग 3.30 लाख/- रूपए तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का कुटेला जप्त कर धारा 381, 34 जोडक़र कार्यवाही की गई। अनुराग ढ़ीढ़ी उम्र 24 साल निवासी सेक्टर 07 ग्राम चींचा नवा रायपुर और हितेश चतुर्वेदीउम्र 26 साल निवासी गली नंबर 07 शताब्दी नगर तेलीबांधा  निवासी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news