कवर्धा

बोड़ला, 28 नवंबर। नगर के माध्यमिक शाला भवन में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत 4 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन आज किया गया। कार्यक्रम में बीआरसी राजेंद्र सोनी संकुल प्रभारी बी आर जोशी तथा प्रशिक्षक काशी प्रसाद साहू उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि अधिगम अक्षमता एवं बौद्धिक निशक्तता पर आधारित प्रशिक्षण में मानसिक मंदित बालक स्लो लर्नर बालकों को पढ़ाने के विषय में विषय वार प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मानसिक मंदता के वर्गीकरण चिकित्सा वर्गीकरण मनोवैज्ञानिक वर्गीकरण व सभी विषयों पर मानसिक मंदता की रोकथाम के उपाय शैक्षिक प्रावधान प्रशिक्षित किए जाने वाले बालक, नहीं किए जाने वाले बालक ,अधिगम क्षमता की अवधारणाएं, अधिगम अक्षमता के प्रकार ,डिस्लेक्सिया डिसग्राफियास, अधिगम अक्षमता के उपचार, अधिकतम अक्षम बालक की शिक्षा, मंद गति से सीखने वाले बालक के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए इन्हें किस तरीके से शिक्षण प्रदान किए जाने हैं।
इसके विषय में जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षण के आयोजकों ने बताया कि पहले से ही बोड़ला विकासखंड के ऐसे विद्यालयों का पहले ही चयन कर लिया गया था जहां स्लो लर्नर एवं मानसिक मंदित बच्चे के विद्यालयों का चयन कर लिया गया था। जिनमें से 40 विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को अधिगम अक्षमता एवं बौद्धिक निशक्तता आधारित 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इन चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षण के विषयों को विस्तार से प्रशिक्षक ओम साहू कवर्धा काशी प्रसाद साहू बोड़ला, राजेन्द्र सोनी ल के अलावा जिला कार्यालय के समन्वयक विनोद श्रीवास्तव द्वारा इसकी उपयोगिता पर भी विस्तार से शिक्षक शिक्षिकाओं को बताया प्रशिक्षण के समापन में राजेंद्र सोनी ने विषय पर प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया।