सरगुजा

राउंड टेबल मीटिंग में अम्बिकापुर के स्वच्छता प्रबंधन को मिली सराहना
28-Nov-2022 8:19 PM
राउंड टेबल मीटिंग में अम्बिकापुर के स्वच्छता प्रबंधन को मिली सराहना

अम्बिकापुर, 28 नवम्बर। भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा सोमवार को वर्चुअल माध्यम से द्वितीय राउंड टेबल मीटिंग का आयोजन  मुख्य सचिव हरियाणा सरकार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में कलेक्टर कुन्दन कुमार व निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई  शामिल हुए।
 
राउंड टेबल मीटिंग में नगर निगम अम्बिकापुर द्वारा किये जा रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने से सम्बंधित जानकारियों की प्रस्तुतिकरण नगर निगम आयुक्त द्वारा किया गया। नगर निगम अम्बिकापुर द्वारा किये जा रहे जैविक एवं ठोस अपशिष्टों के बेहतर प्रबंधन की अध्यक्ष द्वारा सराहना की गई और अम्बिकापुर के स्वच्छता मॉडल को अन्य शहरों के लिए अनुकरण योग्य बताया गया।

बैठक में सूखा कचरा और गीला कचरा के निपटान के लिए चयनित स्वच्छ शहरों के मॉडल पर चर्चा के साथ ही शहरी स्वच्छता के लिए चुनौतियाँ और संभावनाओं के संबंध में बात की गई। अम्बिकापुर के स्वच्छता मॉडल के बारे में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अम्बिकापुर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की शुरुआत से लेकर स्वच्छता में मिले राष्ट्रीय पुरस्कार तथा वर्तमान की चुनौतियों के बारे में विस्तार से प्रस्तुतिकरण दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news